प्रदेश मे कार्यरत सभी अनुदेशक साथियों को तेजस्वी शुक्ला का नमस्कार
साथियों 4अक्टूबर 2016को होनो वाले विधान सभा घेराव को इतना बडा कर दो की किसी भी संघठन के लिये अनुदेशक की संघर्ष का सफलता बन जाये अधिक से अधिक सख्या मे विधान सभा घेराव मे पहुंचे । अब अनुदेशक अपने अधिकार को पाने के लिये बानेगा बागी।।
मँज़िले बड़ी ज़िद्दी होती हैँ ,
हासिल कहाँ नसीब से होती हैं !
मगर वहाँ तूफान भी हार जाते हैं ,
जहाँ कश्तियाँ ज़िद पर होती हैँ !
जीत निश्चित हो तो,
कायर भी जंग लड़ लेते है !
बहादुर तो वो लोग है ,
जो हार निश्चित हो फिर भी मैदान नहीं छोड़ते !
भरोसा " ईश्वर " पर है,
तो जो लिखा है तकदीर में, वो ही पाओगे !
मगर , भरोसा अगर " खुद " पर है ,
तो ईश्वर वही लिखेगा , जो आप चाहोगे !!!
याद रहे साथियों 4अक्टूबर2016 अनुदेशक शिक्षक के सम्मान को बचाने के लिये
आपका संघर्षो का साथी
तेजस्वी शुक्ला
प्रदेश अध्यक्ष
9670923000
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश