Friday, September 30, 2016

अनुदेशक शिक्षक v राज्य सरकार के महा संग्राम

अक्सर लोग कहते है तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है,
यदि लोग सच में साथ होते तो संघर्ष की जरुरत नहीं पड़ती !!
प्रदेश मे कार्य रत अनुदेशक शिक्षको से निवेदन है कि वो किसी के लिये नही पर अपने बच्चो व अपने भविष्य के लिये 4अक्टूबर 2016 से हो रहे अनुदेशक शिक्षक v राज्य सरकार के महा संग्राम मे भारी सख्या मे लखनऊ विधानसभा घेराव मे जरूर पहुचे जिससे राज्य सरकार को आपकी सख्या से पता चले कि बिना अनुदेशक शिक्षक के वोट बैक से राज्य मे सरकार नही बन पाईयेगी ।आज तक का इतिहास रहा जो मुख्य मंत्री तक अपना दर्द पहुचाया है वो खाली हाथ नही आया है।।
इसलिये सभी अनुदेशक साथियों निवेदन व अग्राह है कि 4अक्टूबर को होने वाले विधान सभा घेराव मे भारी सख्या मे पहुचे।।
हो लगन दिल में तो मंजिल का पता मिलता है,
ढूंढने वाले को पत्थर में भी खुदा मिलता है !!
आपका संघर्षो का साथी
तेजस्वी शुक्ला
प्रदेश अध्यक्ष
9670923000