Tuesday, September 27, 2016

मिशन 4 अक्टूबर 2016 *विधान सभा घेराव*अनुदेशक महासंग्राम*

🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅🐅
            *मिशन 4 अक्टूबर 2016*
                *विधान सभा घेराव*
              *अनुदेशक महासंग्राम*

सभी साथियो को नमस्कार🙏
साथियो वक़्त आ गया है अपने सम्मान को पाने के लिए अब सरकार से दो दो हाथ करने का। अब बहुत सह लिया हम सबने अब होगा अनुदेशक महासंग्राम। 4 अक्टूबर के महासंग्राम को सफल बनाने के लिए आप सभी के साथ की जरुरत है इस बार कोई बहाना नही कि घर पर काम है स्कूल से छुट्टी नही मिली इस बार अपना 1 दिन आप संगठन को समर्पित कर दे । अगर आप सबने इस बार अपना 1 दिन(4 अक्टूबर 2016) संगठन के नाम कर दिया तो इस सम्मान की लड़ाई को जीतने में ज्यादा वक़्त नही लगेगा। अभी नही तो फिर कभी नही तो तैयार हो जाओ महासंग्राम करने को। बस एक ही लक्ष्य          *समायोजन*

4 अक्टूबर चलो लखनऊ
4 अक्टूबर चलो लखनऊ

*हारना तब आवश्यक हो जाता है ,*
*जब लड़ाई ” अपनों ” से हो ,*
*और ,*
*जीतना तब आवश्यक हो जाता*
*जब लड़ाई ‘ अपने आप ‘ से हो* …..

*मंजिल मिले ना मिले ये*
*मुकदर की बात है ,*
*हम कोशिश ना करें , यह तो गलत बात है !*
*किसी ने बर्फ से पूछा कि-*
*आप इतने ठडे क्यो हो?*
*बर्फ ने बडा सुन्दर उत्तर दिया-*
*मेरा आतीत भी पानी*
*मेरा भविष्य भी पानी*
*फिर गर्मी किस बात की रखूं !*

जय अनुदेशक परिवार
मुकेश सिंह तोमर
प्रदेश मंत्री
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश
8737878969