Monday, September 26, 2016

आज की बैठक सचिवालय बहुखंडी भवन में

** प्रिय अनुदेशक साथियो **
              नमस्कार
   आज की बैठक सचिवालय बहुखंडी भवन में जो शाम 4 बजे से होनी थी वो लगभग  5:30 बजे से शुरू हुयी एवम् साय 7 बजे तक चली जिसका विस्तृत वर्णन कल धरना स्थल पर बताया जायेगा संगठन की तरफ से बैठक में बृजेश त्रिपाठी,रणवीर सिंह,विवेक सिंह,आशुतोष त्रिपाठी रहे।।
मित्रो बहुत सारे जनपदों से कई अनुदेशक साथियो का फ़ोन आया कि धरना कैंसिल हो गया है का अफवाह कुछ लोगो द्वारा उड़ाया जा रहा है तो मै आप सबको अवगत करा दूँ कि धरना प्रदर्शन/आमरण अनशन कल 27/09/2016 से अपने नियत समय सुबह 10 बजे से राज्य परियोजना कार्यालय विद्याभवन निशांतगंज लखनऊ पर अनिश्चितकालीन शुरू होगा जब तक कि शासनादेश जारी नही हो जाता है,मै आप सबको विश्वास दिलाता हूँ और वचन देता हूँ अगर आप सबका साथ मिलता रहा तो इस बार बिना आदेश के धरना किसी कीमत पर खत्म नही होगा और इस बार शासन और प्रशासन के पास भी किसी से वार्ता या अन्य कोई विकल्प बहाने के लिए नही बचा है अतः आप सभी अनुदेशक साथियो से निवेदन है कि कल यानि 27/09/2016 से राज्य परियोजना कार्यालय निशांतगंज लखनऊ में चलने वाले धरना प्रदर्शन/आमरण अनशन में प्रतिभाग करे।।

             धन्यवाद

    आप का भाई
राकेश पटेल"सिंटू"
  प्रदेश अध्यक्ष
पू.मा.अनुदेशक कल्याण समिति उ.प्र.
9455788206