Thursday, September 29, 2016

अधिकारों के लिए होने जा रही ऐतिहासिक लडाई मे हिस्सा

 आप अपने अधिकारों के लिए होने जा रही ऐतिहासिक लडाई मे हिस्सा बनने के लिए 4 अक्टूबर 2016 को लखनऊ अवश्य पहुँचें i यही वह उचित समय है जिसमे हम सरकार से अपनी उचित मांग मनवाने पर मजबूर कर सकते है,सरकार भी इस समय वोट बैंक  के लिए संगठनो की एकजुटता पर आशा भरी निगाह से देखते हुए निर्णय लेना शुरू कर दिया है।
        तो क्यों ना हम सभी अनुदेशक एक दिन के मानदेय का मोह त्याग कर भारी से भारी संख्या मे सरकार को अपनी एकजुटता दिखाकर अपने हक को पाने का आखिरी मौका का उठा लें ।
                   आप देख भी रहें हैं कि इस समय जो लोग भी अपनी बात माननीय मुख्यमंत्री तक पहुचiने में सफल हो जा रहे है तो सरकार भी उन्हें कुछ न कुछ दे कर ही भेज रही है i

           तो 4 अक्टूबर को आप खुद तैयार रहते हुए अपने सभी अनुदेशक साथी को भी तैयार करके धरने को ऐतिहासिक बनाते हुए खुद भी इतिहास का हिस्सा बनें ।

आपके संघर्षों का साथी -
   अनिल कुमार यादव
         जिलाध्यक्ष
 अनुदेशक संघ जौनपुर
     8808278132