Saturday, October 1, 2016

4 अक्टूबर को..............(सफलता की योजना)

4 अक्टूबर को..............(सफलता की योजना)
         मित्रों आप सभी से अनुरोध है कि आगामी 4 अक्टूबर को होने वाले धरने में पूरी रणनीतिक तौर पर और पूरी सावधानी से इकट्ठा होना है। रणनीति के बारे में 3 अक्टूबर तक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जी सभी जिलाध्यक्षों को अवगत कराएंगे।आप सभी लोग अपने अपने जिलाध्यक्ष के संपर्क में लगातार बने रहेंगे।एक अनुरोध है कि अपने मन से कुछ मत करिएगा,आपके जिलाध्यक्ष जो निर्देश देंगे उसी के अनुरूप आगे बढ़ना है।
          एक अनुरोध है कि 4 अक्टूबर को कोई भी साथी सुबह 10.45 बजे तक विधान सभा या GPO पार्क या गाँधी प्रतिमा या उसके आस-पास सड़क पर दिखाई नहीं पड़ेगा।सभी लोग पूरा प्रयास करें कि सुबह 10.45 तक चारबाग
या उसके आस पास या और कहीं दूर बने रहें।10.45 से शुरुआत करके 11.15 तक एकाएक विधान सभा के गेट नं०-1 के सामने पंहुच जायेंगे।विधान सभाके सामने पंहुचने तक यथासंभव एक जगह इकट्ठा होकर खडे नहीं होंगे।
         एक अनुरोध आप सबसे रहेगा कि कोई भी साथी किसी भी स्थिति में किसी भी प्रकार से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पंहुचाएगा। किसी भी प्रकार से तोड़-फोड़ या मार पीट नहीं करना है।यह हमारे रणनीति का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा रहेगा।साथियों विश्वास बनाए रखिए इसबार सफलता मिलेगी और अवश्य मिलेगी।
         सभी जिलाध्यक्ष साथियों से अनुरोध है कि अपने अपने जिला से 10 से 15 वालेंटियर बना लें, जो अपने जिला के आनुदेशकों को पहचानते हों और आवश्यकतानुसार उन्हें निर्देशित करते रहें।आपके वालेंटियर लगातार आपके संपर्क में बनें रहेंगे और आप प्रदेश कार्यकारिणी के संपर्क में बने रहें।अध्यक्ष जी के द्वारा प्रदेश स्तरीय वालेंटियरों का निर्धारण करके आप सबको सूचित कर दिया जायेगा।आप आवश्यकतानुसार उनके संपर्क में लगातार बनें रहें।
          रणनीति का निर्धारण करके आप सबको फोन से सूचित कर दिया जाएगा या व्यक्तिगत तौर पर आप सबको मैसेज कर दिया जाएगा। इस बार पूरी सावधानी से घेराव करेंगे और नाक में दम कर देंगे।यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आपके जो भी साथी सोशल मीडिया पर नहीं है उन्हें आप फोन करके घेराव के बारे में और घेराव की रणनीति के बारे में पूरी सूचना दे दें।फोन करने में मात्र एक या दो रूपए ही खर्च होंगे।

      बाकी पूरी रणनीति का खुलासा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष 3 अक्टूबर को करेंगे।

हमारा लक्ष्य है कि पूर्ण सुरक्षा के साथ संपूर्ण सफलता मिले आपको।धन्यवाद।

जय माता दी
आशुतोष त्रिपाठी
जिला महासचिव
संतकबीर नगर