Thursday, September 29, 2016
Block सैदाबाद के अनुदेशकों का सफलतापूर्वक मीटिंग संपन्न
Block सैदाबाद के अनुदेशकों का सफलतापूर्वक मीटिंग संपन्न । मीटिंग में आये सभी अनुदेशको को मै अपनी तरफ से बधाइ देता हूँ। अौर मै आगे से यह आशा ही नही balki विशवास करता हूँ कि आप लोग हमेशा आगे बढ़ कर उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक संघ का साथ इसी तरह देते रहेंगे । साथ ही उन साथियों को भी विशेष रूप से धनयवाद देना चाहूँगा जिनहोने सहयोग राशि दी है। आैर उन साथियों से कहना चाहता हूँ कि आप लोग मात्र २०० रूपये देने के लिए मीटींग में जाने से कतराते है। अौर संघ से आप लोग बहुतआशा करते है। अगर आप लोग इसी तरह सोच रखेंगे तो कैसे सफल होंगे। साथियों हमारी लड़ाई में बस कुछ ही दिन शेष बचे है। आप लोग जागिए आैर दूसरों को जगाकर चार तारीख को विधान सभा का घेराव कर अपना हक छीनीये। धन्यवाद संदीप shukla block अध्यक्ष सैदाबाद।