Tuesday, September 27, 2016

खूब लडी मर्दानी वो तो----

खूब लडी मर्दानी वो तो----------------------
         #4अक्टूबर-#विधानसभाघेराव
       हम किसी की सफलता जरूर देखते हैं लेकिन जरूरत उनके संघर्ष को देखने की भी होती है।किसी को कुछ भी मिलता है तो हम पानी पी पीकर अपने नेताओं को कोसने बैठ जाते हैं।हमारे कई साथियों ने फोन करके बताया कि छुट्टी नहीं मिल रही है तो कई साथियों ने कहा कि ब्लॉक स्तरीय खेलकूद में डियूटी लगी है इसलिए धरने में जाने में असमर्थता जताई।
         आशा बहुओ के संघर्ष को मैं नमन करता हूँ जिन्होंने राष्ट्रीय कार्यक्रम (पल्स पोलियो अभियान) का भी विरोध करने का अदम्य साहस दिखा दिया।राष्ट्रीय कार्यक्रम के विरोध करने पर सीधे मुकदमा (FIR) का प्रावधान है लेकिन इन वीरांगनाओं ने इसे भी कर दिखाया।ना तो खुद पोलियो ड्राप पिलाया और ना ही किसी को पिलाने दिया।
         जो भी साथी बहाना बता रहे हैं और डियूटियों के कारण संघर्ष में असमर्थता जता रहे हैं वो साथी अगर उचित समझें तो इन आशा बहुओं को देखकर थोडा शर्म महसूस कर लें।अब थोड़ा ही समय बचा है और इस थोडे से समय में जो भी कायदे से संघर्ष कर ले जा रहा है उसे जरूर कुछ न कुछ हासिल हो जा रहा है।इस बचे हुए समय में जिन्हें स्कूल जाने की होड़ मची है वो स्कूल चले जाएं और जिनकी डियूटी खेलकूद कराने में लगी है वो व्यवस्थित तरीके से खेलकूद करा लें क्योंकि इस पचास दिन के बाद पता नहीं आपको साल भर इन सब कामों के लिए समय मिले या नहीं।
      हम नेताओं से हमारे कामों का हिसाब तो बडे ढ़ंग से पूंछा जाता है लेकिन जब समय आता है उनसे हिसाब पूंछने का तो वो गायब हो जाते है।मुझे लगता है कि हम लोगों का ज्यादा पढ़ा लिखा होना ही हमारे लिए अभिषाप है।मित्रों इसे अपनी मजबूती बनाइए अभिषाप नहीं।
         इस थोडे से समय में सरकार के नाक में दम कर दीजिए और कुछ न कुछ हासिल कर लीजिए फिर आराम से शिक्षण कार्य में लग जाइए।कुछ भी करके एकबार नियमित हो जाइए उसके बाद आपसे वादा है कि हममें से कोई भी नेता आपको कभी परेशान नहीं करेगा।लेकिन नियमित होने तक साथ तो निभाना होगा दोस्तों।इसबार विधान सभा का घेराव इस तरह से करना है कि यह अनुदेशकों का इतिहास लिख दे।
     तो साथियों फेसबुक और ह्वाट्स अप की काल्पनिक दुनिया से बाहर निकलकर 4 अक्टूबर को धरातल पर आकर संघर्ष के साथी बनिए।

    #याचना #नहीं #अब #रण #होगा।

                 *जय गंगा मैया*
भोला नाथ पाण्डेय
इलाहाबाद
9936451852