जैसा आप सभी को पता है उच्च प्राथमिक संघ ने 4 अक्टूबर को विधान सभा घेराव का आवाहन किया है। साथियो अब जरुरत हैं आप सभी के साथ की और संख्या बल की जिससे हम लोग शासन और प्रशासन पर दवाब बना सके और वो मजबूर हो जाये माननीय मुख्यमंत्री जी से वार्ता कराने के लिए। साथियो अब घर बैठने का समय नही रहा अब वक़्त है कुछ कर दिखाने का अगर इस लड़ाई को जीतने के लिए हम अनुदेशको को अपने लहू से लखनऊ की सड़को को रंगना पड़ा तो वो भी करने को तैयार है हम। सभी को इस चुनावी वर्ष में सरकार की तरफ से कुछ न कुछ तोहफा मिल रहा है और हम लोगो की सुनने वाला कोई नही इसके जिम्मेदार हम लोग खुद है क्योंकि कभी भी अपने संगठन का पूरा साथ नही दिया हमारे सक्रिय साथी तो हमेसा सगठन का साथ देने हर बार लखनऊ पहुचते है। पर हमारे बहुत से साथी घरो में ही बैठे रहते है और उन्ही की वजह से सिर्फ हम लोगो के हाथ निराशा ही लगती है। मैं आप सभी से निवेदन करता हूँ इन 60 दिनों में संगठन को पूरा साथ दे और इस बार सब भारी संख्याबल के साथ आपके अपनो का साथ देने जरूर पहुंचे आप सब पहुंचेगे ऐसा हमारा विश्वास है और अब मै मेरी बात को समाप्त करती हू धन्यवाद
याद रहे मिशन 4अक्टूबर लखनऊ विधान सभा घेराव
ऋचा विश्नोई
औरैया
उच्च प्राथमिक अनुदेशक वेलफेयर एसोसिएशन (उ0 प्र0)