जैसाकि आप सबको पता है कि पिछले कुछ दिनों से संगठन के पदाधिकारी लगातार मुख्यमंत्री महोदय से मिलने की कोशिश कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।लेकिन समय कम होने के कारण अब सरकार को बाध्य भी करना पडेगा।और इसके लिए यह आवश्यक हो गया है कि एक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन/घेराव करके सरकार को बाध्य किया जाए।
संगठन के समस्त प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों के साथ हुई आनलाईन मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि चूंकि मुख्यमंत्री महोदय से मुलाकात की पूरी संभावना बन चुकी है इसलिए पंद्रह दिनों तक मुलाकात का समय देते हुए इसी महीनें की 29 तारीख दिन मंगलवार से संगठन अनिश्चित कालीन धरना/प्रदर्शन पर बैठेगा और आवश्यकतानुसर विधान सभा घेराव और सामूहिक आत्मदाह भी करने से पीछे नहीं हटेंगे।
समस्त जिलाध्यक्षों को निर्देशित किया जाता है कि मुख्यमंत्री जी से मुलाकात के लिए संगठन की एक टीम ईमानदारी और निष्ठा से अपने काम में लगी है,आप सब आगामी 29 नवंबर से अनिश्चित कालीन धरने की तैयारी में लग जाएं। चूंकि इस सरकार के कार्यकाल में संभवतः यह अंतिम धरना होगा तो इसमें परिणाम लेकर ही वापस आना है।
आप सभी अनुदेशक साथियों से भी अपील है कि इस अंतिम धरने को निर्णायक धरना बना दीजिए।आप हमारे लिए नहीं बल्कि अपने और अपने सम्मान के लिए बिना किसी के बुलावे का इंतज़ार किए आइए इस बार सरकार के नाक में दम कर दिया जाए।
अब हम अनिश्चित कालीन धरने से तभी वापस लौटेंगे जब पूर्ण सफलता हमारे हाथ लग जायेगी।यह धरना हमारे और आपके लिए अंतिम मौका और इस सरकार में अंतिम प्रयास होगा।इस अंतिम प्रयास को भगीरथ प्रयास बना देना है।
29 नवंबर 2016-अंतिम मौका,अंतिम प्रयास
29 नवंबर 2016से होगा अनिश्चित कालीन धरना (स्थान-लक्ष्मण मेला मैदान)
“लगा दे आग पानी में, हो ऐसी जोश जवानी में"
आपके संघर्षों का साथी
तेजस्वी शुक्ल
प्रदेश अध्यक्ष
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश
मो09670923000
संगठन के समस्त प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों के साथ हुई आनलाईन मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि चूंकि मुख्यमंत्री महोदय से मुलाकात की पूरी संभावना बन चुकी है इसलिए पंद्रह दिनों तक मुलाकात का समय देते हुए इसी महीनें की 29 तारीख दिन मंगलवार से संगठन अनिश्चित कालीन धरना/प्रदर्शन पर बैठेगा और आवश्यकतानुसर विधान सभा घेराव और सामूहिक आत्मदाह भी करने से पीछे नहीं हटेंगे।
समस्त जिलाध्यक्षों को निर्देशित किया जाता है कि मुख्यमंत्री जी से मुलाकात के लिए संगठन की एक टीम ईमानदारी और निष्ठा से अपने काम में लगी है,आप सब आगामी 29 नवंबर से अनिश्चित कालीन धरने की तैयारी में लग जाएं। चूंकि इस सरकार के कार्यकाल में संभवतः यह अंतिम धरना होगा तो इसमें परिणाम लेकर ही वापस आना है।
आप सभी अनुदेशक साथियों से भी अपील है कि इस अंतिम धरने को निर्णायक धरना बना दीजिए।आप हमारे लिए नहीं बल्कि अपने और अपने सम्मान के लिए बिना किसी के बुलावे का इंतज़ार किए आइए इस बार सरकार के नाक में दम कर दिया जाए।
अब हम अनिश्चित कालीन धरने से तभी वापस लौटेंगे जब पूर्ण सफलता हमारे हाथ लग जायेगी।यह धरना हमारे और आपके लिए अंतिम मौका और इस सरकार में अंतिम प्रयास होगा।इस अंतिम प्रयास को भगीरथ प्रयास बना देना है।
29 नवंबर 2016-अंतिम मौका,अंतिम प्रयास
29 नवंबर 2016से होगा अनिश्चित कालीन धरना (स्थान-लक्ष्मण मेला मैदान)
“लगा दे आग पानी में, हो ऐसी जोश जवानी में"
आपके संघर्षों का साथी
तेजस्वी शुक्ल
प्रदेश अध्यक्ष
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश
मो09670923000