साथियो समस्त जनपदों में ट्रांसफर व् मचुअल व् कुछ जिले जैसे हाथरस अन्य जनपद 100 से कम छात्र संख्या पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश पर एक आदेश जारी कर स्कूल चेंज करने को मौका दिया जा रहा है।
*जिन जिन साथियो ने फॉर्म भरे उनका ट्रान्सफर व् मचुअल स्कूल दूसरा जरूर दिलवाया जाएगा।कार्य में देर होगी लेकिन सफलता जरूर मिलेगी।*✍
साथियो होसकता हम खुद संगठन के द्वारा प्रमुख सचिव से जल्द उन्नाव जनपद के लिए अलग से आदेश करवा के लाएंगे।
*100 की बाध्यता लगभग सम्पात होगयी है अब ये सोच मन से हटा दो संग़ठन का साथ हर लड़ाई में अब कोई अनुदेशक 100 की संख्या पर बाहर नही किया जा सकता है*
✍जिला कार्यकरणी व् ब्लॉक कार्यकरणी का पूरा सहयोग चाहता हु अनुदेशक के समस्त कार्य जिला स्तर व् प्रदेश स्तर तक हर कदम साथ मिलकर चलो।
एक दूसरे पर टिपड़ी व् बुराई निकाल कर एक विभाग में हम सब कार्य करते है तो एक सोच के आधार पर मिलकर कार्य करो।
*हम सब साथ है*
जय भारत जय अनुदेशक संघ
*अनुदेशक संघ जिंदाबाद*
आपका साथी
*शशांक मिश्रा*
*जिला अध्य्क्ष*
पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति उन्नाव उत्तर प्रदेश
*मो:-7408838000*