Sunday, December 11, 2016

अनुदेशक के समस्त कार्य जिला स्तर व् प्रदेश स्तर तक हर कदम साथ मिलकर चलो

समस्त अनुदेशक साथियो को नमस्कार👏🏻*
आप सबको अवगत करा देना चाहता हु कि कुछ ब्लॉक के बिल अभी तक प्राप्त हुए है कुछ ब्लॉक के बिल नही प्राप्त हुए जिनका नाम लिख रहा हु:-- सिकन्दरपुरकर्ण बीघापुर बिछिया सुमपेरपुर पुरवा अशोहा नवाबगंज सरोसी सफीपुर गंजमुरादाबाद मियागंज इन सभी ब्लॉक के बिल नही प्राप्त हुए जिले पे अभी तक।ब्लॉक अध्य्क्ष जल्द से जल्द बनवा के जमा करवाये।
/*************************
*समस्त अनुदेशको को एक खबर 3 दिन से चल रही है मानदेय बढ़ने की जो कि कोर्ट से आदेश हुआ है प्रमुख सचिव को तलब किया गया निर्देश दिया गया है लागू करने को राज्य सरकार को।जो कि प्रदेश सगठन लगा हुआ इस आदेश को जल्द शासनादेश जारी करवा के अप्रैल 2016 से लागू हो सके।*
**************************
एक बात और साथियो अभी करीब 150 सविंदा कर्मचारी विभाग की फाइल राज्य सरकार के यंहा है जो की पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति के प्रदेश अध्य्क्ष को बुला कर वार्ता हो चुकी है कुछ माह पहले।जो कि राज्य कर्मचारी का जब लगेगा 7वे वेतन आयोग तब सविंदा कर्मचारी पर भी आदेश होंगे तब न्यूतम मानदेय जो कि 21000 रुपये होने के पूरी उम्मीद होगी।
***************************
*अनुदेशक साथियो से एक मै संग़ठन की और से कहना चाहता हु कि धैर्य बनाये रखे और संग़ठन की एक पुकार पर एकजुट व् समय निकाल कर अपने हक के लिए अधिकार के लिए संग़ठन का सहयोग करे।।।*
**************************
साथियो समस्त जनपदों में ट्रांसफर व् मचुअल व् कुछ जिले जैसे हाथरस अन्य जनपद 100 से कम छात्र संख्या पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश पर एक आदेश जारी कर स्कूल चेंज करने को मौका दिया जा रहा है।
*जिन जिन साथियो ने फॉर्म भरे उनका ट्रान्सफर व् मचुअल स्कूल दूसरा जरूर दिलवाया जाएगा।कार्य में देर होगी लेकिन सफलता जरूर मिलेगी।*✍
साथियो होसकता हम खुद संगठन के द्वारा प्रमुख सचिव से जल्द उन्नाव जनपद के लिए अलग से आदेश करवा के लाएंगे।
*100 की बाध्यता लगभग सम्पात होगयी है अब ये सोच मन से हटा दो संग़ठन का साथ हर लड़ाई में अब कोई अनुदेशक 100 की संख्या पर बाहर नही किया जा सकता है*
✍जिला कार्यकरणी व् ब्लॉक कार्यकरणी का पूरा सहयोग चाहता हु अनुदेशक के समस्त कार्य जिला स्तर व् प्रदेश स्तर तक हर कदम साथ मिलकर चलो।
एक दूसरे पर टिपड़ी व् बुराई निकाल कर एक विभाग में हम सब कार्य करते है तो एक सोच के आधार पर मिलकर कार्य करो।
*हम सब साथ है*
जय भारत जय अनुदेशक संघ
*अनुदेशक संघ जिंदाबाद*
आपका साथी
*शशांक मिश्रा*
*जिला अध्य्क्ष*
पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति उन्नाव उत्तर प्रदेश
*मो:-7408838000*