*निवेदन व सलाह*
*प्रदेश अध्यक्ष ,प्रदेश महासचिव व समस्त प्रदेशकार्यकारिणी से निवेदन करता हूँ,*की सभी निस्कृय पदाधिकारीयों को हटा दिया जाये। क्योकि उनके वजह से माहौल बिगड़ रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष व प्र०महासचिव जी से निवेदन है की,कड़ाई के साथ सभी जिलाअध्यक्षों को मैसेज देने की कृपा करें की,प्रत्येक जिलाअध्यक्ष कम से कम अपने-अपने जिला से 50 की संख्यॉ लेकर आये और 50 की संख्यॉ का प्रुफ भी दे। क्योकि सिर्फ जिलाअध्यक्ष बनाने से मतलब नही है,उसका कार्य भी होना चाहिये।
*नोट---. एक और विशेष राय इस धरना में पुरी प्रदेशकार्यकारिणीय,मण्डलकार्यकारिणीय,जिलाकार्यकारिणीय,व ब्लॉककार्यकारिणीय के सभी पदाधिकारी गण लखनऊ में हो रहे आगामी दिनांक--14/12/2016 को विधान सभा घेराव में सामिल हो,जो पदाधिकारी एैसा न करें उसे तत्काल एक हप्ते के अंदर स्पस्टिकरण मांग कर उनके उपर कार्यवाही किया जाये।*
आपका शार्थी
*रवीन्द्र बहादुर सिंह*
*प्रदेश मंत्री /का०जिलाध्यक्ष सोनभद्र*
*उ०प्रा०अनु०शि०वे०ए०उ०प्र०*
वा०न०9956367800
मो०न०8423217418