सभी अनुदेशक साथियों से एक निवेदनपूर्ण अपील !
सभी सम्मानित साथियों को नमस्कार !
प्रदेश के एवम् गाजीपुर जिले के समस्त अनुदेशक साथी एवम अनुदेशिका बहनों से मैं आग्रह और निवेदन करता हूँ कि 14/12/16 दिन बुद्धवार को लखनऊ विधानसभा घेराव में आप सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में अवश्य ही पहुँचे और शासन, प्रशासन को उनकी औकात बता देनी है तथा इन्हे अपनी भी संख्याबल की औकात दिखा देना है और इस सरकार को यह भी बताना है कि -
हम अनुदेशक तो अभी चाहते नहीँ वरना हालात बदल सकते हैं,
हमारी आँखों के आंशु तुम्हारी आँखों से निकल सकते हैं !
अरे अभी तो हम ठहरे हैं झील की पानी की तरह,
वरना जिस दिन दरिया बन गये उस दिन तुम्हे भी दूर बहा सकते हैं !!
अतः आप सभी लोग केवल अपने अधिकार के लिये ही सही, अपने परिवार के भविष्य के लिये ही सही, अपने अपने उज्ज्वल भविष्य के लिये इस सरकार से दो दो हाँथ करने के लिये अपनी पूरी की पूरी ताकत झोंक दो जो की इस सरकार से यह अपनी अंतिम लड़ाई है इसलिये कोई चूक न हो और कोई अफसोस भी न हो की हमने कुछ नहीँ किया है !!
धन्यवाद !
शुभ रात्रि !
आनन्द सिंह
जमानियाँ, गाजीपुर
9415341136