*विधान सभा घेराव की पूर्व संध्या पर एक आंतिम आह्वाहन.............*
साथियों संगठन आपके अधिकारों के लिए पिछले तीन सालों से लगातार संघर्ष करता रहा है।संघर्ष के इन दिनों में ना जाने कितनी बार आपका आह्वाहन किया गया और आप सब संगठन के उपर विश्वास करके साथ खडे भी रहे।संगठन ने कई बार धरना दिया और कई बार विधान सभा का घेराव करने की कोशिश भी किया गया।इन सभी संघर्षों से अनुदेशक लगातार मजबूत ही हुए हैं।
वर्तमान समय इस सरकार का अंतिम समय है और संभवत:इस सरकार में संगठन का अंतिम संघर्ष भी है।यह ऐसा समय है जब सभी संगठनों को संघर्ष करने पर कुछ न कुछ प्राप्त हो रहा है।हम भी पिछले पंद्रह दिनों से कडकडाती ठण्डक में लगातार मेहनत कर रहे हैं।इन पंद्रह दिनों में कई बार उतार चढ़ाव आया और कई बार तो प्रतिनिधि मण्डल की मुलाकात होते होते रह गयी।अब कल 14 दिसंबर को संगठन एक बार फिर विधान सभा के घेराव की घोषणा कर दिया है।विश्वास मानिए घोषणा के बाद से ही शासन और प्रशासन में खलभली सी मच गयी है।प्रशासन पूरी तरह से दबाव में है और इसकी संभावना बढ़ गयी है कि कल प्रतिनिधि मण्डल की मुलाकात कराकर वार्तालाप करा दिया जायेगा लेकिन हमें पूरी मुस्तैदी से अपने मिशन को पूरा करने का प्रयाश करना है।
*घेराव की पूर्व संध्या पर एक अंतिम बार आह्वाहन करता हूँ कि आप चाहे जिस संगठन से जुड़े हों लेकिन इस अंतिम संघर्ष को सफल बनाने में हमारा साथ दीजिए।सफलत अवश्य मिलनी है लेकिन शायद सफलता संघर्ष करने पर ही मिलती है तो संघर्ष तो हम कर ही रहे हैं और आगे भी करने को हम तैयार हैं बस आपके साथ की आवश्यकता है।*
*तो कल मैं इंतजार करूँगा आपका*
आपके संघर्षों का साथी
*भोला नाथ पाण्डेय*
*प्रदेश महासचिव*
*9936451852*