प्रदेश मे कार्यरत अनुदेशक साथियो से अपील
हवा से कह दो कि खुद को आजमा के दिखाये,
बहुत चिराग बुझाती है, एक जला के दिखाये..।।
बहुत चिराग बुझाती है, एक जला के दिखाये..।।
अनुदेशक शिक्षक व अन्य विभाग के लोड इस कड़कड़ाती सर्दी में लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में धरना दे रहे हे और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री जी पुलिस के दम पर अगर अनुदेशको की अवाज को दबा ले जायेगे तो उनकी यह सबसे बडी भुल होगी क्यो कि 14दिसम्बर को अनुदेशक अपनी ताकत दिखाने के लिये अपने घरो से निकल रहे है ।
मेरे भाइयो अब हद हो चुकी है आप कब तक अपने घरो में छुपे रहोगे आओ 14दिसम्बर को विधान सभा घेराव करने के लिये एक बार अपने घरो से निकलो और सरकार को अपनी शक्ती से झुका दो और दिखा दो कि हम अनुदेशको के पास भी वोट बैक है ।
साथियो हमे आपकी जरूत है आप लोग इस सत्र की अन्तिम लडाई मे भारी भारी सख्या मे 14दिसम्बर को लखन ऊ के लक्ष्मण मेला मैदान के लिये कुच करे ।
साथियो हमे आपकी जरूत है आप लोग इस सत्र की अन्तिम लडाई मे भारी भारी सख्या मे 14दिसम्बर को लखन ऊ के लक्ष्मण मेला मैदान के लिये कुच करे ।
अनुदेशक एकता जिन्दाबाद