Friday, December 16, 2016

निदेशक बेसिक शिक्षा और निदेशक राज्य परियोजना से सहमति वाले सभी मुद्दों पर विस्तार से

मित्रों धरना लगातार चल रहा है और अब तब तक चलता रहेगा जब तक आदेश जारी नहीं हो जाता है।आज संगठन के पदाधिकारियों ने पैरवी करने के तहत मुख्य सचिव शासन महोदय के निजी सचिव पलीवाल सासब और दोनों निदेशकों(निदेशक बेसिक शिक्षा और निदेशक राज्य परियोजना) से सहमति वाले सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा किया।
सभी बिंदुओं पर कार्य शुरू हो चुका है और जल्द ही परिणाम सामने आ जायेगा।हमें इस बात का बडा शुकून रहेगा कि हम अपने उन भाइयों और बहनों को वापस लाने में सफल हो जाएंगे जो छात्र संख्या के कारण बेरोजगार कर दिए गये थे।और अब छात्र संख्या के कारण आगे से कोई बेरोजगार भी नहीं किया जाएगा।और अब अपने घर के नजदीक नौकरी करने का सपना भी पूरा हो सकेगा।
प्रमुख सचिव बेसिक श्री अजय कुमार सिंह जी आज 15 दिसंबर तक अवकाश पर थे लम्बी छुट्टी के बाद कल से उनके वापस कार्यभार ग्रहण करने की संभावना है।संगठन के पदाधिकारी कल उनसे मिलकर उनके स्तर के कार्य की पैरवी शुरू कर लेंगे।
.................जय गंगा मैया..........................
आपके संघर्षों का साथी
भोला नाथ पाण्डेय
प्रदेश महासचिव
9936451852
उ०प्रा०अ०शि०वेल०एसो०
उत्तर प्रदेश