Tuesday, December 13, 2016

कल होगा लखनऊ के सड़को पर हल्ला बोल प्रदर्शन........

*कल होगा लखनऊ के सड़को पर हल्ला बोल प्रदर्शन.........*
मेरे साथियों अनुदेशक हित मे *दिनांक 29 नवम्बर से* *अनवरत धरना* तो चल ही रहा है, लेकिन हम लोग सिर्फ संख्याबल के कारण मात खा जा रहे है ।इसलिये मेरे साथियों *कल लखनऊ*के *लक्ष्मण मेला मैदान* मे इतनी संख्या बल दिखा दीजिये की शासन और प्रशासन दोनो ही नतमस्तक हो जाये ,मेरे साथियों कल की डेट मे लखनऊ की धरती पर इतिहास रचकर ही वापस हुआ जायेगा *उच्च प्राथमिक संगठन अपनी मांगो पर पिछले 15 दिनो से अड़ा हुआ है,*और *मांगो से किसी भी प्रकार का समझौता नही करेगा*बस कल आप लोग सिर्फ संख्याबल दिखा दीजिये बस।
*कल 14 तारीख* को दिखा देना है अपनी ताकत को इसलिये साथियों सारा काम काज छोड़कर लक्ष्मण मेला मैदान अवश्य पहुचीये ।
*आपके संघर्षों का साथी*
*विशाल श्रीवास्तव*
*प्रदेश सचिव*
9454679634(व्हाट्सअप)