Thursday, December 15, 2016

मुख्य सचिव शासन श्री राहुल भटनागर जी से अनुदेशक प्रतिनिधि मण्डल की एनेक्सी भवन मे हुई सफल वार्ता ।

मुख्य सचिव शासन श्री राहुल भटनागर जी से अनुदेशक प्रतिनिधि मण्डल की एनेक्सी भवन मे हुई सफल वार्ता ।
---------------------------------------------------------
अनिश्चित कालीन धरने के 16 वे दिन विधान सभा घेराव को देखते हुए प्रशासन के उच्च अधिकारीयों ने दोपहर बाद मुख्य सचिव श्री राहुल भटनागर जी से प्रतिनिधि मण्डल की करायी वार्ता ।
---------------------------------------------------------
साथियों अनुदेशको की निम्न मांगो को पूरी करने के लिय मुख्य सचिव शासन श्री राहुल भटनागर जी ने दिय तत्काल आदेश।
---------------------------------------------------------
संगठन प्रतिनिधि मण्डल के साथ वार्तालाप में श्री राहुल भटनागर जी(मुख्य सचिव,शासन महोदय),श्री जितेन्द्र कुमार जी[प्रमुख सचिव,माध्यमिक शिक्षा व प्रमुख सचिव,बेसिक शिक्षा(चार्ज)], श्री डी बी शर्मा जी(निदेशक,बेसिक शिक्षा विभाग), ADMसाहब,SP पूर्वी श्री शिवराम वर्मा जी शामिल रहे।
जिन बिन्दुओ पर मुख्य सचिव महोदय गंभीर होकर सुने और तत्काल निस्तारण का आदेश दिया वह निम्नवत है-
1- छात्र संख्या सौ से कम होने पर निकाले गये लोगों की वापसी होगी और उनको ऐसे विद्यालय में ट्रांसफर किया जायेगा जहाँ छात्रों की संख्या सौ से अधिक होगी।
2- अगले सत्र से छात्र संख्या सौ से कम होने पर भी किसी को बेरोजगार नही किया जाएगा। इसके लिए बीच का रास्ता एक सप्ताह के अंदर निकाला जायेगा।
3- स्वत:नवीनीकरण का आदेश जारी किया जायेगा(स्वत:नवीनीकरण कार्य आख्या के संतोषजनक होने पर ही होगा)
4- दूर दराज कार्यरत अनुदेशकों को यथा संभव नजदीक के विद्यालयों में विषयानुसार रिक्त पद होने पर स्थानांतरण दिया जायेगा।(पारस्परिक स्थानांतरण नहीं)
5- समान कार्य के लिए समान वेतन या मानदेय बृद्धि के मुद्दे पर इसी महीने की 27,28 और 29 तारीख को मुख्य सचिव साहब की अगुआई में एक बैठक होगी जिसमें MHRD में बेसिक शिक्षा का विभाग देख रहे केन्द्रीय अधिकारी,प्रमुख सचिव वित्त और प्रमुख सचिव बेसिक साहब के साथ संगठन के प्रतिनिधि मण्डल भी होंगे। और उस बैठक में संगठन के पदाधिकारी मानदेय बृद्धि के लिए अपनी तरफ से सभी आवश्यक तर्क रखेंगे।
--------------------------------------------------------- शासनादेश जारी होने तक धरना चलता रहेगा जब तक शासनादेश की कॉपी नही मिल जाती! --------------------------------------------------------
आपके संघर्षों का साथी
विशाल श्रीवास्तव
प्रदेश सचिव
9454679634(व्हाट्सअप
Image may contain: 12 people, people sitting and indoor
Image may contain: 12 people, indoor
Image may contain: 4 people, people sitting and indoor
Image may contain: 2 people, people sitting, table and indoor