Thursday, December 15, 2016

अनुदेशक भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वालों की जांच की जाए

अनुदेशक भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वालों की जांच की जाए


प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा ने बुधवार को बीएसए हरिकेश यादव से मुलाकात कर पूर्व माध्यमिक स्कूलों में चल रही 32022 अनुदेशकों की भर्ती में दस्तावेजों से फर्जीवाड़ा कर लाभ उठाने वालों की गहनता से जांच करने की मांग की। मोर्चा के सदस्यों ने बताया कि दूसरे जिलों के रहने वाले फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी पाना चाहते हैं जो कि पूरी तरह से गलत है। बीपीएड की फर्जी डिग्रियों की भी प्रयोग किया जा रहा है जिसका गहनता से सत्यापन कराया जाए। काउंसिलिंग के समय संगठन के पदाधिकारियों को मौजूद रहने की अनुमति दी जाए ताकि फर्जी आवेदकों की पहचान की जा सके। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप यादव, जिलाध्यक्ष पंकज यादव, सुनील कुमार मिश्र, मनीष कान्त पटेल, वीरेन्द्र कुमार, महेन्द्र गिरि, रत्नेश यादव, सतीश कुमार आदि शामिल थे।