Saturday, November 19, 2016

एक अपील जिले के साथियो से

प्रिय सभी अनुदेशक साथियो को आम अनुदेशक संजीव पाण्डेय मैगलगंज खीरी  की तरफ से नमस्कार
🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾
नोट÷क्रप्या  मुझे किसी ग्रुप  से रिमूव न किया जाय 29 तक मेरी बात को समझो
साथियो मै राकेश पटेल  जी से कहना  चाहता हु की अब तुम हम अनुदेशको के बीच में घिनौनी और गन्दी व् ओछी राजनीती पैसे कमाने के चक्केर में कब तक करोगे।
साथियो आप को याद होना चाहये की  जब पटेल का धरना  मेला मैदान में चल रहा था  तो इनको वार्ता के लये   श्री अजय  सिंघ  सचिव जी ने बुलाया और इनकी गन्दी राजनीति के चक्केर में इनको भगाया और कहा तुंहारी माग जायज नहीं । तो आप ने घड़ियाली आँशु बहाये और तेजस्वी से समर्थन मागा ।  तेजस्वी जी  ने अनुदेशक हित में अपनी दरियादिली दिखाते हुए अपने दलबल के साथ तेरा समर्थन किया।  तब तेरी सहमति बानी
उसके बाद शुक्ला जी ने 4 ओक्ट का घेराव का एलान किया तो तू परियोजना में बैठ गया वहाँ से एक आदेश मिला वो भी लूला लगड़ा  आदेश लाया।जिससे कोई फायदा नहीं। और झूठ बोला तू ने की 7 pay के लये फ़ाइल जा चुकी है  आज जब आप ने पोस्ट डाली की अभी फ़ाइल भेजी ही नहीं गयी।ये गन्दी राजनीती है कब तक अनुदेशको  को गुमराह करते रहो गए ।पटेल साहब होश में  आओ

तेजस्वी जी के द्वारा धरना जो 29 से एलान ये जंग है वो पहले ही घोसित हो चूका। आज आपने  अपना धरना 29 से परियोजना पर लगा कर एक बार पुनः कायरता का परिचय दिया आपने
धन्य धन्य पटेल जी
अभी भी समय है  पटेल जी होश में आते हुए अनुदेशक हिट में तेजस्वी की शरण में आओ  और 29 नवम्बर को अपने बैनर के साथ आप मेला मैदान आये आप का स्वागत होगा।अगर नहीं आये तो  अकेले परियोजना पर राम राम जपते रहो  कोई अनुदेशक तेरे धरने में नहीं आएगा और न ही तेरी वार्ता सफल हो पायेगी
एक अपील प्रदेश के सभी आम अंनुदेशक /अनुदेशकाओ से
आप सभी 29 नवम्बर को लखनऊ आये लेकिन भोला भाई के धरने  में अवस्य आये । इस नाज़ुक घड़ी में आप सबका  भोला की ही शरण में हित है
पटेल भाई होश में आओ।
अपने दल के साथ भोला के धरने में आओ
अभी करो अर्जेंट करो हम सबको परमानेंट करो
बोल अनुदेशक हल्ल्ला बोल
🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾
आपका अपना संघर्षो का साथी
आम अनुदेशक
संजीव पाण्डेय
लखिमपुर खीरी