Saturday, November 19, 2016

मा.मुख्यमंत्री जी वार्ता हो के रहेगी

सभी साथियों को नमस्कार

*साथियों मै किसी भी संगठन के खिलाफ नहीँ बोलना या लिखना चाहता था लेकिन आज राकेश जी ने फ़िर से अपने ही अनुदेशक परिवार के सदस्यों के साथ छल करना शुरू कर दिया जिसके लिय लिखना ज़रूरी था* ,अनुदेशक हित की बात करने वाले राकेश पटेल जी उस समय आपका अनुदेशक हित कहाँ था भाई जब हम लोग 55 दिन तक धरने किय ,विधान सभा घेराव के दौरान लाठियां बरसी लेकिन उसके बओजूद उच्च प्राथमिक के अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ल जी ने अपने साथियों के साथ आपके धरने का समर्थन किया और आपको अकेला महसूस नहीँ होने दिया ।
पूर्व मा.अनु.कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पटेल जी आप ज़रा ये बताये की जब उच्च प्राथमिक संगठन का अनिश्चित कालीन धरना दिनांक 29-11-2016 पहले से प्रस्तावित था और इसकी सूचना भी प्रशासन को संगठन ने दे दिया तो फ़िर आप अपनी नेता गिरी दिखाकर आपने ने 29 की तारीख घोषित कर दी ।इसको क्या समझा जाये,और स्थान आपने वही चुना जहाँ से अधिकारीयों ने सिर्फ आपको छुनछूना पकड़ा दिया वो भी पारस्परिक स्थानांतरण का जोकि पूरे प्रदेश मे मात्र इसका लाभ लेने वाले कुछ ही साथी होंगे ।आप कहते हो की आप के संघ द्वारा 1470 मानदेय बढ़ोत्तरी कराया गया जोकि सरासर झूठ है केन्द्र सरकार द्वारा मानदेय बढ़ोत्तरी किया गया ,आपने ये भी कहा की नियमित मानदेय का आदेश कराया ,आप ज़रा बताव की किस जनपद मे महीना पूरा होते ही मानदेय आ जाता है आपने कहा की अनुदेशको से कोई अतिरिक्त कार्य न लिय जाये इसके लिय आपने आदेश करवाया ,जब की न जाने कितने अनुदेशक साथी अतिरिक्त कार्य किय और कर रहे है ,मुझे तो हँसी इस बात की आयी जब आपके संघ के एक सज्जन प्रदेश पदाधिकारी ने ये कहा की लक्ष्मण मेला मैदान मे धरना देने से क्या होगा अरे भाई ये वही स्थान है जहाँ पर कितने विभाग के कर्मचारी संघर्ष करके जीत हासिल की है !राकेश जी मै आपके आन्दोलन का विरोध नहीँ कर रहा हूँ लेकिन विरोध मेरा इस बात का है जब उच्च प्राथमिक का धरना पहले से 29 को फिक्स था तो आपने अपने धरने की डेट् 29 क्यों रखी अगर आपको धरना ही देना था तो आप पहले या बाद मे डेट तय कर लिय होते खैर आपके इस कार्यक्रम से हमलोगों पर कोई असर नहीँ पड़ेगा ,जो कमेट्मेट किया गया उसी को दोहराते हुए फ़िर कह रहा हूँ आप चाहे जितना दम लगा लो इस बार अगर अनुदेशक साथियों अपना साथ और सहयोग दे दिया तो मा.मुख्यमंत्री जी वार्ता हो के रहेगी ।साथियों एक भी साथी छूटने न पाये और अफवाहों पर ध्यान न देते हुए 29 नवम्बर को लक्ष्मण मेला मैदान पहुँचे !
      🙏निवेदक🙏
*_विशाल श्रीवास्तव_*
*_प्रदेश सचिव_*
*_उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेल.ऐशो_*