आज दिनांक 14/11/16 को गाजीपुर जनपद के आर०टी०आई०मैदान में विभिन्न विकास योजनाओं के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तक अनुदेशक शिक्षकों की समस्याओं को उन तक पहुचाने के लिए वहाँ के जिला अध्यक्ष शुभम जी एवं उनकी कमेटी तथा कार्यक्रम मे आये सभी अनुदेशक भाईयों एवं बहनों को धन्यवाद । कार्यक्रम मे प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेत्रित्व मे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के माध्यम से अनुदेशक शिक्षकों का ज्ञापन मा० प्रधानमंत्री जी तक पहुचा इस कार्यक्रम मे प्रमुख रुप से नवनियुक्त प्रदेश सचिव कुन्दन तिवारी जी जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव जी तरुण सिंह सुरेश जी जितेन्द्र भाई आनंद सिंह श्री राम शर्मा घनश्याम यादव आराधना पूजा स्वाति रचना आदि संख्या में अनुदेशक शिक्षक उपस्थित थे ।
आपका- महेश पटेल (प्र०व०महासचिव)
उ०प्र०अनुदेशक शिक्षक कल्याण संघ लखनऊ
मो०न०9454930067/9889233336
आपका- महेश पटेल (प्र०व०महासचिव)
उ०प्र०अनुदेशक शिक्षक कल्याण संघ लखनऊ
मो०न०9454930067/9889233336