** प्रिय अनुदेशक साथियो **
आपको ये पोस्ट राजनीती से प्रेरित होकर दिखी होगी जिसमे भोला पाण्डेय जी द्वारा लम्बी लम्बी लाइन लिखी दिखी मिली होंगी जिसमे शायद पाण्डेय जी भूल रहे है कि जिन कंप्यूटर अनुदेशको की तुलना ओ कर रहे है उनको सफलता माध्यमिक निदेशालय में धरना देने से मिली और रह गयी राजनीती करने का महोदय भोला नाथ पाण्डेयभोला जी वो आप ही जानते होने कि ये क्या होता है क्योकि आज तक पू.मा.अनुदेशक कल्याण समित उ.प्र. जो धरना किया उसमे कुछ लेकर ही लौटा चाहे वो
1-पैब को 15000 मानदेय का प्रस्ताव भिजवाने का हो
2-नियमित मानदेय भुगतान का हो
3-शैक्षिक कार्य के इतर कार्य न करने का आदेश हो
4-न्यायपालिक से मातृत्व अवकाश का हो
5-अल्प 8470 मानदेय बढोत्तरी का हो
6-पारस्परिक स्थान्तरण का हो
सहित छोटी बड़ी माँगो पर आदेश पूर्वमाध्यमिक अनुदेशककल्याणसमिति ऊoप्रo ने करायी है
इन 3.5 सालो में अनुदेशक हित में जो आदेश आया वो पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति ने कराया क्योकि ये संग़ठन बिना भेद भाव/राजनीती के अपना कार्य इम्मानदारी पूर्वक करता रहा और करता रहेगा !!
रही बात संगठन की तो संगठन में संगठन द्वारा किये गए कार्यो की तुलना या प्रतिस्पर्धा चाहते हो तो काम की प्रतिस्परधा रखो सभी कार्य सभी अनुदेशको के सामने होंगे।।
सभी को आने का आहवाहन किया हूँ चाहे वो संगठन हो या कार्यरत अनुदेशक आप चाहो तो राजनीती छोड़ अनुदेशक हित के लिए परियोजना आ सकते हो अपना बैनर लेकर आपका स्वागत रहेगा,अगर प्रतिस्पर्धा चाहते हो तो भी कोई बात नही क्योकि ये पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति कोई संघ नही उससे बढ़ कर एक परिवार है जो अपने कार्यो से अपने आप को सिद्ध किया है और आगे भी कर के दिखायेगा।।
1-पैब को 15000 मानदेय का प्रस्ताव भिजवाने का हो
2-नियमित मानदेय भुगतान का हो
3-शैक्षिक कार्य के इतर कार्य न करने का आदेश हो
4-न्यायपालिक से मातृत्व अवकाश का हो
5-अल्प 8470 मानदेय बढोत्तरी का हो
6-पारस्परिक स्थान्तरण का हो
सहित छोटी बड़ी माँगो पर आदेश पूर्वमाध्यमिक अनुदेशककल्याणसमिति ऊoप्रo ने करायी है
इन 3.5 सालो में अनुदेशक हित में जो आदेश आया वो पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति ने कराया क्योकि ये संग़ठन बिना भेद भाव/राजनीती के अपना कार्य इम्मानदारी पूर्वक करता रहा और करता रहेगा !!
रही बात संगठन की तो संगठन में संगठन द्वारा किये गए कार्यो की तुलना या प्रतिस्पर्धा चाहते हो तो काम की प्रतिस्परधा रखो सभी कार्य सभी अनुदेशको के सामने होंगे।।
सभी को आने का आहवाहन किया हूँ चाहे वो संगठन हो या कार्यरत अनुदेशक आप चाहो तो राजनीती छोड़ अनुदेशक हित के लिए परियोजना आ सकते हो अपना बैनर लेकर आपका स्वागत रहेगा,अगर प्रतिस्पर्धा चाहते हो तो भी कोई बात नही क्योकि ये पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति कोई संघ नही उससे बढ़ कर एक परिवार है जो अपने कार्यो से अपने आप को सिद्ध किया है और आगे भी कर के दिखायेगा।।
हमने तो ये कभी नही कहा कि आपके संगठन/आपका कार्यक्रम ताबड़तोड़ विधान सभा घेराव का था तो क्यूँ एक बार भी नही कर पाये और एक बार दिखावा कर तय तारीखों पर क्यूँ नही अपना कार्यक्रम रखे क्यू डर कर सभी कार्यक्रमो को रद कर दिए या यूँ कहु तो कभी जिक्र नही किये या शांत बैठ गये अपने संगठन/अपने आप को जीवित और क्रियाशील दिखाने का ये क्या तरीका खोज निकाला ये कितने दिन चलेगा क्योकि अब अनुदेशक काम खोजते है न कि झूठा लम्बा लेखनी न ही लम्बा भाषण।।
"सही बात या संघर्ष कड़वा होता है,
या तो सच्ची बात मान जाओ,
या गलत साबित कर दिखाओ,
अगर अनुदेशक हित चाहते हो तो,
सुधर जाओ आओ साथ संघर्ष करो,
सम्मानजनक स्थिति अनुदेशक भविष्य में पाओ"
या तो सच्ची बात मान जाओ,
या गलत साबित कर दिखाओ,
अगर अनुदेशक हित चाहते हो तो,
सुधर जाओ आओ साथ संघर्ष करो,
सम्मानजनक स्थिति अनुदेशक भविष्य में पाओ"
धन्यवाद