Friday, November 18, 2016

29-नवंबर-अनिश्चित कालीनधरना

सभी साथियों को नमस्कार
मित्रों,संगठन मुख्यमंत्री जी से मिलने की लगातार कोशिश कर रहा है।अब आवश्यकता है तो केवल आपके संख्या बल की।आज श्री राम गोविंद चौधरी जी से दोबारा हुई मुलाकात में जब उन्होंने कहा कि वो आज हुई कैबिनेट की बैठक में हम सबके बारे में मा०मुख्यमंत्री जी से वार्तालाप किए हैं और मुलाकात करने की सिफारिश भी किए है लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि आप लोग अभी तक सरकार को अपनी संख्याबल का एहसास ही नहीं करा पाए हैं नहीं तो सबको सरकार से कुछ न कुछ मिला है,आपसब क्यों अछूते रह जाते।
साथियों अब पूरी संभावना बन गयी है कि हमारे संख्या बल दिखाते ही मुख्यमंत्री जी के आवास से बुलावा आ जाए।जो भी साथी सोशल मीडिया से जुडे हैं यह उनकी जिम्मेदारी है कि कम से कम सोशल मीडिया से जुडे एक एक अनुदेशक तक यह संदेश पंहुचाएं।
“अभी भी हमारे पास पाने को बहुत कुछ है जबकि खोने को अब कुछ भी नहीं बचा"
इसीलिए कहता हूँ कि---------
29-नवंबर-अनिश्चित कालीनधरना
स्थान-लक्ष्मण मेला मैदान, लखनऊ
आपके संघर्षों का साथी
भोला नाथ पाण्डेय
प्रदेश महासचिव
9936451852
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ०प्र०
Image may contain: 16 people