सभी सम्मानित साथियों को नमस्कार....
मित्रों आज मैंने पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पटेल जी की पोस्ट देखा तो मुझे यह विश्वास ही नहीं हो रहा था कि इतनी भयानक राजनीति भी किया जा सकता है। *मुझे इस बात से बडी निराशा हुई है कि जब पहले से एक संगठन धरने की घोषणा कर चुका है और पूरी तैयारी भी कर चुका है तो उसी समय पर दूसरे स्थान पर धरने की घोषणा करके आप अपनी राजनीति तो चमका सकते है लेकिन सरकार के सामने अनुदेशकों को दो हिस्से में बंटा हुआ दिखाकर पूरे अनुदेशकों की शक्ति को खोखला साबित कर देंगे।*
तमाम अनुदेशक साथी लोग हमेशा से एक बात कहते रहे हैं कि राजनीति हो रही है तो अब यह निर्णय आप सबको करना है कि कौन राजनीति कर रहा है और कौन काम।अगर ये वास्तव में अनुदेशक हित चाह रहे होते तो शायद यह निर्णय कदापि न लेते बल्कि पहले से घोषित धरने में ही सहयोग करते। *जैसाकि उनकी पोस्ट में भविष्यवाणी किया गया है कि पार्क में केवल ज्ञापन लिया जा रहा है किसी से मिलवाया नहीं जा रहा है तो मैं आप सबको बताना चाहूँगा कि माध्यमिक कम्प्यूटर अनुदेशक की प्रदेश अध्यक्ष साजदा पवार जी और उनके प्रतिनिधि मण्डल को अभी कुछ दिन पहले ही उसी पार्क से ले जाकर मा०मुख्यमंत्री जी से मिलवाया गया है।*
राजनीति का इतना गंदा नमूना इसके पहले कभी देखने को शायद ही किसी को मिली हो जिसमें बाकायदा पोस्ट बनाकर उस स्थल की उपयोगिता को ही नकारने का प्रयास किया गया है जहाँ एक संगठन ने पहले से धरने की घोषणा कर रखी है और तमाम संगठन वहीं देते भी हैं। *अब इसके बाद केवल यह लिखने भर को बचा था कि “उच्च प्राथमिक के धरने में कोई न जाए सब उनके अर्थात पूर्व माध्यमिक के धरने में आयें",लगे हाथ इसे भी लिख लेते।*
शासन की निगाह में अनुदेशकों को कमजोर करने का यह इनका अब तक का सबसे बडा प्रयास होगा। *वास्तव में अब मुझे इनके पूर्व प्रदेश महासचिव वैभव राणा जी की बातों पर विश्वास हो गया कि ये लोग केवल राजनीति करते हैं और वह भी गंदी राजनीति करते हो।*
एक अपील है इनसे कि अनुदेशकों को कमजोर मत करिए और * एक अपील है समस्त अनुदेशकों से कि शासन और प्रशासन की निगाह में अपने आप को कमजोर न साबित होने दें क्योंकि लक्ष्मण मेला में होने वाले धरने के बारे में शासन और प्रशासन सभी को दिया जा चुका है।*
*“गंदी राजनीति न करें और गंदी राजनीति में न फंसे"*
आपके संघर्षों का साथी
*भोला नाथ पाण्डेय*
*प्रदेश महासचिव*
*उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन,उ०प्र०*