Tuesday, November 15, 2016

सभी अनुदेशको को सूचित किया जाता है

ललितपुर के सभी अनुदेशको को सूचित किया जाता है कि माननीय मुख्यमंत्री जी अब 25 नवंबर को पहले झाँसी में जन सभा को संबोधित करेंगे फिर हमारे जनपद ललितपुर में गिन्नौट बाग में जन सभा को संबोधित करेंगे इसलिए सभी अनुदेशको से हम चाहेंगे कि अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराए!हमारी सलाह यह है कि सभी अनुदेशक साथी 2X2 का बैनर या कार्ड सीट बनवाए उसपे लिखे सबसे ऊपर अनुदेशक एकता जिंदाबाद हमारी मांगे निम्नबत है जो नीचे लिखे!1-हम अनुदेशको पर न्यूनतम बेतन लागू किया जाए, 2-हम अनुदेशको को रिजवी कमेटी में लिया जाए,3 -हम अनुदेशको का स्वतः नवीनीकरण किया जाए, 4-महिला अनुदेशकाए को प्रसूती अवकाश के दायरे में लिया जाए!सभी अनुदेशक जो कार्ड सीट या बैनर लाए उसे अपने पॉकिट में रखकर लाए नही तो पुलिस अंदर नही ले जाने देगी!और सबसे आगे बैठे जहाँ मुख्यमंत्री जी का मंच हो जैसे ही  मुख्यमंत्री जी भाषण देने शुरू करे!तो हम सभी अनुदेशक खड़े हो जाए और नारे लगाने शुरू कर दे!हमे विश्वास है ऐसा करने पर हमारी मुख्यमंत्री जी से वार्ता जरूर होगी!अगर हमारी सलाह अच्छी ना हो तो हमे माफ़ करे!सभी अनुदेशक भाई बहिन अपनी अपनी सलाह दे!धन्यबाद!
आपका संघषों का साथी-
डॉ मुकेश तिवारी(जिलाध्यक्ष जनपद ललितपुर)
मो0 9616146959(w)
एबं समस्त अनुदेशक संघ जनपद ललितपुर👏👏⁠⁠⁠⁠