ललितपुर के सभी अनुदेशको को सूचित किया जाता है कि माननीय मुख्यमंत्री जी अब 25 नवंबर को पहले झाँसी में जन सभा को संबोधित करेंगे फिर हमारे जनपद ललितपुर में गिन्नौट बाग में जन सभा को संबोधित करेंगे इसलिए सभी अनुदेशको से हम चाहेंगे कि अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराए!हमारी सलाह यह है कि सभी अनुदेशक साथी 2X2 का बैनर या कार्ड सीट बनवाए उसपे लिखे सबसे ऊपर अनुदेशक एकता जिंदाबाद हमारी मांगे निम्नबत है जो नीचे लिखे!1-हम अनुदेशको पर न्यूनतम बेतन लागू किया जाए, 2-हम अनुदेशको को रिजवी कमेटी में लिया जाए,3 -हम अनुदेशको का स्वतः नवीनीकरण किया जाए, 4-महिला अनुदेशकाए को प्रसूती अवकाश के दायरे में लिया जाए!सभी अनुदेशक जो कार्ड सीट या बैनर लाए उसे अपने पॉकिट में रखकर लाए नही तो पुलिस अंदर नही ले जाने देगी!और सबसे आगे बैठे जहाँ मुख्यमंत्री जी का मंच हो जैसे ही मुख्यमंत्री जी भाषण देने शुरू करे!तो हम सभी अनुदेशक खड़े हो जाए और नारे लगाने शुरू कर दे!हमे विश्वास है ऐसा करने पर हमारी मुख्यमंत्री जी से वार्ता जरूर होगी!अगर हमारी सलाह अच्छी ना हो तो हमे माफ़ करे!सभी अनुदेशक भाई बहिन अपनी अपनी सलाह दे!धन्यबाद!
आपका संघषों का साथी-
डॉ मुकेश तिवारी(जिलाध्यक्ष जनपद ललितपुर)
मो0 9616146959(w)
एबं समस्त अनुदेशक संघ जनपद ललितपुर👏👏
आपका संघषों का साथी-
डॉ मुकेश तिवारी(जिलाध्यक्ष जनपद ललितपुर)
मो0 9616146959(w)
एबं समस्त अनुदेशक संघ जनपद ललितपुर👏👏