Thursday, November 17, 2016

29 नवम्बर से आर या पार का महायुद्ध

उत्तर-प्रदेश के सभी सम्मानित अनुदेशक साथियों को विशाल श्रीवास्तव का नमस्कार
साथियों,
माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलने के लिय प्रदेश पदाधिकारी अनवरत प्रयाश कर रहे आज उसी क्रम मे पदाधिकारीयों को मा.मुख्यमंत्री जी से मुलाकात के लिय अन्दर भी बुला लिया गया लेकिन दुर्भाग्यवश मुलाकात नहीँ हो पायी लेकिन हम लोगों ने कसम खायी खायी है मुलाकात करके रहेंगे , संघ के पदाधिकारी प्रयासरत है हो सकता है जल्द मुलाकात भी हो जाये ।
क्रांतिकारी अनुदेशक साथियों आगामी29 नवम्बर से  लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान मे प्रारम्भ होने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन मे अवश्य पहुँचे क्यों की इस सरकार मे शायद ये अंतिम धरना हो,इसलिये आप सभी से निवेदन करता हूँ की प्रदेश मे लगभग 33,000 अनुदेशक कार्यरत है अगर इसमे से अधिक से अधिक संख्या मे अपनी उपस्तीथी दर्ज करा दिय तो निश्चित ही सफलता प्राप्त हो जायेगी ,संघ की ताकत आप लोग हो इसलिए साथियों आप सभी लोग अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए आगामी 29 नम्बर से प्रारम्भ हो रहे धरने मे अवश्य पहुँचे ।
सदैव आपका
विशाल श्रीवास्तव
प्रदेश सचिव
9454679634(w)