Friday, August 18, 2017

बीपीएड अनुदेशकों ने सीएम योगी को दिखाए पोस्टर, भर्ती बहाल करने की मांग

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल सीतापुर के बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा किया था और इस दौरान उन्होंने लोगों को राहत सामग्री सहित पट्टे के कागजात देकर बाढ़ की विपदा से लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया था। इस दौरान जब योगी लोगों को संबोधित कर रहे थे तभी उनकी पुलिस कुछ लोगों के हाथों में दिख रहे पोस्टर फाड़ रही थी।
जिस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ लोगों से मुखातिब हो रहे थे तभी बीपीएड (Bachelor of physical education) कर अनुदेशक शिक्षक बने लोग भर्ती को बहाल किये जाने का पोस्टर लहरा रहे थे। इस पोस्टर में लिखा था कि प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षक बीपीएड (Bachelor of physical education) 32022 अनुदेशकों की भर्ती को बहाल करो। इस दौरान यह लोग नारेबाजी भी कर रहे थे और इसके साथ ही साथ एक तरह से प्रदेश सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे। सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा के दौरान इस तरह के नज़ारे कम ही दिखते हैं लेकिन इसको देख वहां मौजूद भारतीय जनता पार्टी (BJP) और हिंदू युवा वाहिनी (HYV) के कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी दिखी। जिसके बाद मौके पर ही पुलिस ने लोगों के हाथ से पोस्टर लेकर फाड़ दिए।
सीतापुर शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारियों की मानें तो सरकार से उनकी वार्ता विफल हो गयी है। क्योंकि योगी सरकार के जिम्मेदार अधिकारियों ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शिक्षामित्रों को महज 10 हज़ार के मानदेय का प्रस्ताव रखा था। जिसको लेकर शिक्षामित्र संगठन काफी नाराज भी है और फिर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने जा रहा है। ऐसे में अब शिक्षमित्रों के साथ साथ बीपीएड (Bachelor of physical education) अनुदेशकों की तरफ से शुरू हुआ भर्ती बहाली का मामला आने वाले दिनों में योगी सरकार के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है। सीतापुर शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार से उनकी वार्ता विफल हो गयी है।

Wednesday, April 12, 2017

सरकार को लगा हाईकोर्ट से बड़ा झटका, अब गेस्ट शिक्षक 2 महा तक पद पर बने रहेंगे, सरकार इन पदों पर नियमित नियुक्ति का दिया था आदेश: नैनीताल

सरकार को लगा हाईकोर्ट से बड़ा झटका, अब गेस्ट शिक्षक 2 महा तक पद पर बने रहेंगे, सरकार इन पदों पर नियमित नियुक्ति का दिया था आदेश: नैनीताल

पूरी खबर पढने के लिए लिंक पे क्लिक करें

हिमांचल प्रदेश में पैरा टीचर्स का मानदेय बढ़ाकर किया 21500 रुपये प्रतिमाह

हिमांचल प्रदेश में पैरा टीचर्स का मानदेय बढ़ाकर किया 21500 रुपये प्रतिमाह

पूरी खबर पढने के लिए लिंक पे क्लिक करें
http://clkme.in/qYTrQV

Thursday, April 6, 2017

मुख्यमंत्री योगी से मिले उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक,नियमितीकरण की मांग को लेकर मुलाकात

मुख्यमंत्री योगी से मिले उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक,नियमितीकरण की मांग को लेकर मुलाकात


आज से लखनऊ में धरना प्रदर्शन करेंगे अनुदेशक

आज से लखनऊ में धरना प्रदर्शन करेंगे अनुदेशक

Tuesday, April 4, 2017

6 अप्रैल-2017 को सुबह 7.30 से होगा मुख्यमंत्री जी के आवास पर प्रदर्शन



सभी साथियों को नमस्कार......
【 6 अप्रैल-2017 को सुबह 7.30 से होगा मुख्यमंत्री जी के आवास पर प्रदर्शन】
मित्रों जैसाकि आप सबको पता है कि अनुदेशकों के मानदेय के लिए रू17000/-मासिक (रू०187000/-वार्षिक) का प्रस्ताव राज्य के द्वारा PAB की बैठक में ले जाया गया था। प्रमुख सचिव,बेसिक शिक्षा की गलती के कारण प्रस्ताव को पास न करके मात्र 10% बढ़ोत्तरी या सम्भवतः रू०10000/- करने की सहमति बनी है।सचिवों की गलती का खामियाजा हम क्यों उठाएं। संगठन ने अपनी तरफ से एड़ी चोटी का जोर लगाकर पैरवी किया था लेकिन इन अधिकारियों ने हमारे मन्सूबों पर पानी फेरने की भरपूर कोशिश किया है।
चूंकि हमारे पास इतना समय शेष नहीं बचा है कि हम कही एक स्थान पर धरने पर बैठकर सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित होनें का इंतजार करें क्योंकि तब तक PAB की कार्यवृत्ति के जारी होने का खतरा मंडरा रहा है।और एक बार कार्यवृत्ति जारी होनें के बाद हमारे हाथों में करने को कुछ भी शेष नहीं रह जाएगा। ऐसी स्थिति में हमलोगों को सीधे मुख्यमंत्री जी तक अपनी बात जल्द से जल्द पंहुचानी पड़ेगी।
चूंकि इस समय जो भी संगठन या सामान्य लोग मुख्यमंत्री आवास पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर ले रहे हैं,माननीय मुख्यमंत्री जी उनको दर्द को सीधे स्वयं सुन रहे हैं इसीलिए संगठन ने यह निर्णय लिया है कि दिनांक-06/04/17 को सुबह 7.30 बजे से ही मुख्यमंत्री आवास-5 कालीदास मार्ग पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया जाएगा गंगा मैया का आशीर्वाद रहा तो हमारी विजय तत्काल हो जाएगी लेकिन यदि ऐसा नहीं होता है तो सरकार का ध्यान सीधा अपनी ओर आकर्षित कराकर इस प्रदर्शन को किसी भी उचित स्थान पर धरने में भी परिवर्तित किया जा सकता है।लेकिन हमें आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है कि प्रदर्शन के माध्यम से हम माननीय मुख्यमंत्री जी तक अपनी बात सीधे पंहुचाने में सफल हो जाएंगे।
सोशल मीडिया पर उटपटांग कमेंट करने वाले लोगों से भी विशेष अनुरोध है कि केवल उंगली करना छोड़कर धरातल पर आकर संघर्ष में संगठन का साथ दें और अपने नीरस जीवन को कुछ हद तक सम्मानित जीवन में बदलें।
समय का विशेष ध्यान देना है।सुबह 7.30 पर सबको पंहुच जाना है और प्रयास करें कि अपने अपने कंधे पर एक भाजपा वाला गमछा भी डालकर आयें।जो जनपद दूर के हैं वहाँ के अनुदेशक साथी एकदिन पहले ही निकल लें लेकिन सही समय पर सभी लोग वहाँ पंहुच जाएं।
.....अब आपका संघर्ष ही आपकी किस्मत बनाएगी।........
.........जय गंगा मैया.........
आपके संघर्षों का साथी
तेजस्वी शुक्ला
प्रदेश अध्यक्ष
9670923000
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन,उ०प्र०

राज्य परियोजना कार्यालय सर्व शिक्षा अभियान निशांतगंज लखनऊ में धरने ((मानदेय बढोत्तरी/पैब 2017-18 के सम्बन्ध में))

** प्रिय अनुदेशक साथियो **
नमस्कार
(मानदेय बढोत्तरी/पैब 2017-18 के सम्बन्ध में)
जैसा कि पूर्व में भी अवगत कराया गया था कि सोमवार से मंगलवार तक स्थितियां स्पष्ट हो जाएँगी जिसके सम्बन्ध में कल मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली से दोपहर 12 बजे ये स्पष्ट हो गया कि
केंद्र सरकार pab की मीटिंग में 17000 के प्रस्ताव को विस्तारपूर्वक चर्चा परिचर्चा की और अपने हिस्से का 60% देने को भी तैयार रही परन्तु राज्य सरकार के द्वारा अपने 40% के हिस्से के बजट देने में बार बार अक्षमता जाहिर करती रही जिसमे केंद्रीय समिति ने समीक्षा करने के बाद राज्य सरकार से अनुदेशक मानदेय का स्पष्ट प्रस्ताव नोटिफिकेशन जारी करते हुये पुनः अविलम्ब भेजने को कहा है अभी लगभग 7 से 8 दिन का समय हम सबके पास है मिनट्स जारी होने से पहले अगर हम सब प्रस्ताव नोटिफिकेशन जारी करते हुये भिजवाने में कामयाब हो गए तो बिना कटौती जा रहे प्रस्ताव को मंजूरी मिल जायेगी।।
साथियो जो सरकार के लायक अधिकारी पैब मीटिंग में हमारा पक्ष नहीं रख रहे थे तो प्रस्ताव में कितना मजबूत तर्क रखेगी आप सब खुद सोच सकते है और ज्यादा संभावना है नए प्रस्ताव में द्वेषपूर्ण तरीके से 17000 ना भेजे प्रस्ताव अबकी बार पूर्णतया आदेश होकर mhrd में जाये और पूर्णतया बिना कटौती के पास हो इस हेतु प्रदेश के सभी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सहित सम्पूर्ण कार्यरत 32000 अनुदेशको से अनुरोध है कि अपने अपने बैनर के साथ आये क्योकि वहाँ कोई मंच नही होगा अपने अधिकारो को पाने के लिए दिनाक 6 अप्रैल 2017 दिन बृहस्पतिवार को राज्य परियोजना कार्यालय सर्व शिक्षा अभियान निशांतगंज लखनऊ में धरने पर पहुचे जिससे अनुदेशको के मानदेय का प्रस्ताव अविलम्ब 17000 का नोटिफिकेशन जारी कराते हुये भिजवाया जा सके जिससे इस सत्र से अनुदेशक सम्मानजनक स्थिति पर आ सके।।
ये मानदेय प्रस्ताव सभी अनुदेशको से सम्बंधित मामला है आपसी भेदभाव छोड़कर एक जुट होकर धरने में पहुँचे...कल शाम 4 बजे ही धरने की जानकारी निदेशालय को दे दी गयी है।।
"अब अपने भाग्य का फैसला अनुदेशक साथियो के अपने हाथ में ही है या तो संख्या बल के साथ एक साथ आकर अपनी एकता का ताकत दिखाकर अपने अधिकारो को छीन सकते है या घर बैठे दुसरो को कोस सकते है.......
*परिंदे रुक मत, तुझमे जान बाकी है*
*मन्जिल दूर है बहुत, उड़ान बाकी है.*
*आज या कल, मुट्ठी में होगी दुनियाँ*
*लक्ष्य पर अगर, तेरा ध्यान बाकी है*..
*यूँ ही नहीं मिलती, रब की मेहरबानी*
*एक से बढ़कर एक, इम्तेहान बाकी है.*
*जिंदगी की जंग में, है हौसला जरुरी*
*जीतने के लिए, सारा जहान बाकी है..*
आपका साथी
राकेश पटेल"सिंटू"
प्रदेश अध्यक्ष
पू.मा.अनुदेशक कल्याण समित उ.प्र.
9455788206

Monday, April 3, 2017

अनुदेशकों को सहायक अध्यापक बनाने की मांग, कहा मिले समानता का अधिकार

अनुदेशकों को सहायक अध्यापक बनाने की मांग, कहा मिले समानता का अधिकार

अनुदेशकों ने शिक्षकों ने बराबर मानदेय देने की मांग की

अनुदेशकों ने शिक्षकों ने बराबर मानदेय देने की मांग की, समान काम समान वेतन वाले सुप्रीमकोर्ट के आदेश का हो पालन

Tuesday, March 28, 2017

【दि०27/03/17 के PAB की बैठक】विस्त्रृत जानकारी By राकेश पटेल

*#* प्रिय अनुदेशक साथियो *#*
नमस्कार
आज पैब की बैठक का विस्त्रित अपडेट
आप सभी को बताते हुए अपार ख़ुशी हो रही है कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी राज्य और केंद्र सरकार से मानदेय बृद्धि हेतु जो भी प्रयास किया गया उसका सार्थक परिणाम इस वर्ष निकल कर आया है पिछले वर्ष 15000 के प्रस्ताव पर मात्र 8470 ही अंतिम तौर पर मंजूर हुआ था जिसका मुख्य कारण राज्य सरकार में हुई राज्य कार्यकारिणी EC की बैठक में अनुदेशक मानदेय नोटिफिकेशन न जारी करके केवल एक मुस्त का प्रस्ताव ही निर्गत किया गया था जिसे pab की मीटिंग 2016-17 में केंद्र सरकार द्वारा आंशिक मंजूर कर दिया गया था परन्तु संगठन इस बार वैसा चूक नहीं करना चाहता था यद्यपि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी राज्य कार्यकारिणी की EC की बैठक में अनुदेशक मानदेय हेतु कोई नोटिफिकेशन राज्य सरकार ने नहीं जारी किया सिर्फ सामान्य 17000 का ही प्रस्ताव सीधे बनाकर pab 2017-18 की मीटिंग में संलग्न करने हेतु लायी लेकिन संघ ने राज्य सरकार की पूर्व में की गयी गलती और उदासीनता देखकर 21 मार्च को ही मानव संसाधन विकास मंत्री भारत सरकार के निजी सचिव ,सर्व शिक्षा अभियान के सचिव आदरणीय अनिल स्वरुप जी ,अन्य केंद्रीय अधिकारिओ में निदेशक सर्व शिक्षा अभियान भारत सरकार आदरणीया सुरभि जैन से कार्यालय में मुलाक़ात कर उक्त के सन्दर्भ में कटौती ना करने का अनुरोध किया जिसमे उक्त अधिकारिओ द्वारा इस वर्ष राज्य सरकार की इस कार्यशैली पर आपत्ति लगाने की बात कही तथा अपने डायरी में उक्त पॉइंट को नोट करते हुये उत्तर प्रदेश से अनुदेशको के सम्बन्ध में आये हुये प्रस्ताव में मंजूरी हेतु आश्वासन दिया संगठन ने माननीय केंद्रीय मंत्री और केंद्रीय राज्यमंत्री स्तर तक भी कटौती न हो इसके लिए पैरवी की गई जिसका सार्थक परिणाम आज बैठक में दिखा।।
साथियो आज की बैठक MHRD में सुबह 10 बजे से प्रारम्भ हुई जिसमे मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार और उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की तरफ से गठित समिति के अधिकारिओ की बैठक प्रारम्भ हुई काफी लंबी वार्ता के बाद अनुदेशक मानदेय पर वार्ता प्रारम्भ हुई जिसमे केंद्र और राज्य सरकार ने अपने अपने पक्ष मजबूती से रखा यद्यपि पूर्व वर्षो की तरह राज्य सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी ना करके सीधे प्रस्ताव लाने पर काफी चर्चा परिचर्चा हुई लेकिन केन्द्र सरकार के कड़े/अड़ियल रुख से शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए आर्थिक संसाधनों की कमी आड़े हाथो ना आये इसके लिए केंद्र सरकार अपने हिस्से का सम्पूर्ण धन 60%देने हेतु तैयार रही यद्यपि राज्य सरकार अपने हिस्से के मात्र 40% ही वहन करने में हिचकिचा रही थी काफी उहा पोह की स्थिति के बाद आज की बैठक में यद्यपि 17000 की अंतिम मंजूरी हो चुकी है चूँकि केंद्र अपने इस वार्षिक कार्य योजना और बजट की अंतिम मंजूरी सचिव अनिल स्वरुप जी के अंतिम सहमति के बाद ही होता है जो आज की मीटिंग में उपस्थित नहीं थे साथियो ये 17000 का प्रस्ताव केंद्र और राज्य सरकार की बैठक में अंतिम मंजूरी प्रदान हुई है लेकिन अंतिम निर्णय अब केंद्रीय सचिव साहब के अंतिम मंजूरी के बाद आज की विस्तृत वार्ता के जारी होने वाले PAB के मिनट्स के बाद ही निश्चित होगा साथियो राज्य सरकार के अनुदेशक मानदेय प्रस्ताव 17000 को बिना कटे फाइनल बैठक में भी प्रस्तावित होकर pab तक पंहुचा जो संघ के प्रयास का एक सफलता रहा,दूसरा विभिन्न प्रकार के केंद्रीय प्रयास के उपरान्त PAB मीटिंग में भी उक्त प्रस्ताव की मंजूरी मिली ये भी अपनी दूसरी सफलता रहा,साथियो अब अंतिम चरण जो की केंद्रीय सचिव जी के अंतिम सहमति का अवशेष बचा हुआ है जो अग्रिम एक सप्ताह में अंतिम रूप में परिणित हो जाएगा जिसमे अब केवल केंद्र सरकार की ही भूमिका है जो PAB Minutes के जारी होने पर ही स्पस्ट होगा अधिक से अधिक प्रयास करते हुए आज के 17000 के प्रस्ताव को बिना कटौती के पास हो जाय जिसकी जानकारी विभाग द्वारा अति गोपनीय सेल में होती है जिसे विभागीय अधिकारियो द्वारा भी खुलासा नहीं होता को अंतिम मंजूरी हेतु प्रयासरत रहा जाएगा
साथियो उक्त के बाद आज एक और अति महत्वपूर्ण विंदू 100 की बाध्यता पर mhrd में सक्षम अधिकारी से वार्ता हुई जिस पर अगले सप्ताह से संघ द्वारा ठोस कदम उठाये जाने की जरुरत है की जायेगी यद्यपि न्यायलय में उक्त वाद विचाराधीन है फिर भी एक प्रयास जरूर किया जाएगा
साथियो तदोपरान्त हम टीम के साथ NCTE कार्यालय गए जहा अपने मुख्य विंदू अंशकालिक और अनुदेशक का कैडर अध्यापको जैसा अभी तक निर्धारित नहीं किया गया पर विभाग के कार्य देख रहे SO से वार्ता हुई साथियो जो तथ्य सामने आया है उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराया गया है कि नई शिक्षा निति 2016 का प्रारूप तैयार हो रहा है जो अगले 2 माह में संभवतः कार्य रूप में परिणित हो जाएगा उक्त अपनी समस्या RTE एक्ट से अंशकालिक और अनुदेशक अध्यापक जैसा स्पस्ट कैडर आने वाली नई शिक्षा नीति में उल्लिखित हो जाय इसके लिए MHRD के मंत्री और कार्यालय में ज्यादा से ज्यादा प्रत्यावेदन भिजवाये यद्यपि इंटरनेट पर ऑनलाइन प्रत्यावेदन की अवधि समाप्त हो गई है लेकिन पंजीकृत डाक से प्रत्यावेदन स्वीकार हों जायेगा साथियो प्रयास करना अपना काम बाकी परिणाम् ईश्वर पर
कुछ साथियो में यह उहापोह बना हुआ है की अब हमे 17000 मिलेगा स्पस्ट करना चाहुगा यह आज की हुई मीटिंग में अंतिम मंजूरी थी अंतिम रूप तो सचिव mhrd के अनुमोदन पर होगा PAB minutes आने पर आप सभी बिलकुल दिग्भ्रमित ना हो चूँकि उत्तर प्रदेश राज्य की फाइनल बैठक पैब मे 17000 का प्रस्ताव पास हो गया है इसलिए पूरा प्रस्ताव पास होने की पूरी सम्भावना बन गयी है अगर राज्य द्वारा अपना हिस्सा 40% देने में कोई विशेष आपत्ति नही लगायी गयी तो सचिव mhrd भारत सरकार द्वारा अंतिम रूप से मंजूरी प्रदान कर दी जायेगी जिसका अंतिम मंजूरी सचिव मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लिखित साक्षय pab के मिनट्स के रूप में अग्रिम 10 दिनों में आ जायेगी।।
अब साथियो ये रही स्पष्ट और सच्ची बाते सकारात्मक सोच ही अच्छे परिणाम लाते है बाकी नकारात्मक सोच हमारे मन में गलत भावनाये पैदा करती है
आप सबका साथी
राकेश पटेल
प्रदेश अध्यक्ष
पू.मा.अनुदेशक कल्याण समित उ.प्र.
9455788206

【दि०27/03/17 के PAB की बैठक】विस्त्रृत जानकारी By भोला नाथ पाण्डेय

सभी सम्मानित साथियों को नमस्कार.....
【दि०27/03/17 के PAB की बैठक】
मित्रों कल दि०-27/03/17 को PAB-(2017-18)की बैठक में उ०प्र० शरीक हुआ और इस बार अंशकालिक अनुशकों के मानदेय के लिए रू०17000/-का प्रस्ताव PAB के समक्ष रखा गया।विस्त्रृत जानकारी थोडा देर से देने का मुझे खेद है लेकिन केवल क्रेडिट लेने के चक्कर में बिना प्रामाणिक बात जाने जल्दबाजी में कोई भी बात बताना बिलकुल गलत है और मानदेय के मामले में तो यह प्रदेश के अनुदेशकों के जज्बातों के साथ खेलने जैसा होगा।
मित्रों सत्ता परिवर्तन के इस दौर में इस बार अनुदेशकों के मानदेय के रू०17000/- के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति बनवाने में अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। बहुत मेहनत के बाद तीनों आदरणीय मंत्रियों को हमलोग यह समझाने में सफल रहे कि भले ही यह रू०17000/-का प्रस्ताव सपा शासनकाल में बना लेकिन इसे बनवाने के लिए हमलोगों को कई बार धरना देना पड़ा और सड़कों पर उतर कर लाठियां भी खानी पड़ी।इसके अलावा भाजपा की तूफानी जीत में अनुदेशक एक एक बूथ पर पार्टी के कार्यकर्ता के तौर पर खडे होकर पार्टी के लिए काम किया है।दि०27/03/17 को सुबह सुबह आदरणीयMHRD मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर जी के आवास पर उनके और आद० MHRD राज्यमंत्री श्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय जी के साथ संगठन के पदाधिकारियों की बैठक में दिए गये सटीक तर्क और चुनावी साक्ष्यों ने दोनों मंत्रियों के दिलोदिमाग में अनुदेशकों की एक अच्छी छवि बना दिया।
यही कारण है कि दि०27/03/17 को सचिव MHRD श्री अनिल स्वरूप जी की अध्यक्षता में हुई PAB में अनुदेशकों के मानदेय के लिए रू०17000/-के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति बन गई। बल्कि एक समय तो ऐसा भी आया जब मीटिंग के अंदर से ही परियोजना के एक अधिकारी के द्वारा मोबाइल पर मुझे बधाई का मैसेज भी दिया गया।लेकिन अंतिम मोहर लगने के ठीक पहले ऐन टाइम पर सचिव MHRD द्वारा रू०17000/-का अलग से प्रस्ताव मांग लिया गया जिसे परियोजना के अधिकारी प्रस्तुत नहीं कर सके।अलग से प्रस्ताव उपलब्ध न कर पाने पर हमारे प्रस्ताव को होल्ड करते हुए मानदेय के 10% बढ़ोत्तरी पर विचार होने लगा। अर्थात अलग से प्रस्ताव न होने पर मानदेय में मात्र रू०847/-की आंशिक बढ़ोत्तरी होगी ।
इसकी जानकारी जैसे ही पदाधिकारियों को लगी तुरंत हम लोग भागकर माननीय मंत्री MHRD श्री महेंद्रनाथ पाण्डेय जी के कार्यालय में पंहुच गए। लंबे इंतजार के बाद सांम के 6 बजे माननीय मंत्री जी से पदाधिकिरियों कि मुलाकात हुई।सारी सच्चाई से अवगत कराने पर उन्होंने अनिल स्वरुप जी को फोंन लगवाया और उनसे प्रस्ताव के बारे में पूछने लगे तो सचिव साहब का जवाब था कि आप के निर्देशानुसार हम लोग रू 17000/- के प्रस्ताव पर सहमत हो गए थे।अर्थात सैद्धान्तिक सहमति बन गयी थी लेकिन यदि अलग से प्रस्ताव पेश न करने कि दशा में इसे पास कर दिया गया और राज्य सरकार ने हाँथ खीच लिया तो पूरी धनराशि केंद्र सरकार को ही देनी पड़ेगी।इसलिए अलग से प्रस्ताव के अभाव में उसकी आंतिम स्वीकृत नही दी जा सकी है। माननीय मंत्री जी के द्वारा काफी दवाब देने पर सचिव साहब ने अलग से प्रस्ताव के लिए एक सप्ताह का समय दे दिया और साथ ही यह भी कहा कि यदि एक सप्ताह में प्रस्ताव नही आ सका तो इसपर विचार सम्भव नही है ।मंत्री जी से वार्ता करने के बाद सचिव साहब ने इसकी जानकारी प्रमुख सचिव बेसिक उ0 प्र0 को भी टेलीफोन पर दे दिया। परियोजना के वित्त लेखा के दो अधिकारी इस आदेश के लिये आज तक दिल्ली रुके थे और सुबह 11:45 पर आदेश रिसीव कर के लखनऊ के लिए निकले है।
इन सारी बातों के बाद भी बिना लखनऊ के अधिकारियो की मंशा जाने बगैर सारी बाते आप के सामने रखना जल्दबाजी होती। परियोजना के अधिकारियो और प्रमुख सचिव बेसिक से थोड़ी देर पहले हुई वार्तालाप में चौंकाने वाले कुछ तथ्य सामने आये हैं।एक सप्ताह का समय मिलने पर ये अधिकारी लोग न केवल हमारा बल्कि हमारे प्रस्ताव में कटौती कर के शिक्षामित्रों और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के संविदा कर्मियों के मानदेय संबंधी प्रस्ताव को बढ़ा कर ले जाने के मूड़ में है अधिकारियो से हुयी वार्ता में काफी दबाव देने पर उनकी मंशा का पता चला है जिसके अनुसार वो हमारा प्रस्ताव रू10000/- का ही बना कर ले जाना चाह रहे है। थोड़ी देर पहले टेलीफोन पर प्रमुख सचिव से हुई बहस में वो बार बार एक ही शब्द बोल रहे थे कि पूरे प्रदेश में केवल आप लोग ही संविदा कर्मी नही है और केवल आप लोगो का बढ़ेगा तो इससे विसंगति आ जायेगी। मैं बार बार यही दलील दे रहा था कि हमारी मेहनत का आप बंटवारा क्यों करना चाह रहे है।कुछ मजबूरी के कारण समस्त वार्तालाप के साक्ष्य सार्वजनिक नहीं किए जा रहे हैं।
संगठन के पदाधिकारी जल्द ही इसका विरोध करने के लिए लखनऊ पहुच रहे हैं।और अपनी मेहनत से बनवायी गयी सैद्धान्तिक सहमति की धनराशि में से एक रू० भी किसी को छूने नही दिया जायेगा।
कल एक नेता जी के द्वारा श्रेय लेने की होड़ ने प्रदेश के 33000 अनुदेशको की भावनाओ के साथ खिलवाड़ कर दिया। जिनको यह पता नही था कि वास्तव में प्रस्ताव बन कितने का रहा है या पिछली बार के प्रस्ताव में किस कमी के कारण वापस कर दिया गया था उन्होंने भूतकाल में मेरे द्वारा दी गयी जानकारी को संकलित कर के बड़ी बड़ी पोस्ट बनाकर आप सब के साथ खिलवाड़ कर दिया । कल से हम लोगो के पास इतना फोन और मैसेज आ रहा था कि मजबूरन हमें मोबाइल बन्द करना पड़ रहा था।स्वघोषित अतिज्ञानी नेताजी से अनुरोध है कि थोड़े समय तक शांत रहिये और हम लोगो को इस प्रस्ताव को पास करा लेने दीजिए उसके बाद आप खूब फोटो खिंचवा कर नाम कमा लीजियेगा और बाकी के अपने धंधे भी कर लीजिएगा। आपकी वजह से हम लोग भी इस प्रस्ताव पर पूरी तरह से कन्सन्ट्रेट नही हो पा रहे है।आप लोग भी थोड़ा सजग रहिए।
साथियो आपको घबराने की तनिक भी जरूरत नही है। संगठन ने यह प्रण लिया है कि इस बार मानदेय को बिना कटौती के पास करायेंगे तो हम अंतिम दम तक इसके लिए लड़ेंगे चाहे इसके लिए अधिकारियो से जूतम पैजार भी करना पड़े।
आपलोग भी अपने अपने ईश्वर से प्रार्थना करें कि हमारे हौशले बुलंद रहें और हम अपनी मंजिल पाने में सफल रहें।गंगा मैया हम सबकी मनोकामना पूर्ण करें।
....................जय गंगा मैया....................
आपके संघर्षों का साथी
भोला नाथ पाण्डेय
प्रदेश महासचिव
9936451852
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ०प्र०

Monday, March 27, 2017

अनुदेशक साथियों का मानदेय 8470 रू से बढ़ाकर 17000 रू कर दिया गया है ((नीरज पाण्डेय प्रदेश प्रवक्ता उo प्राo अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन))

सम्मानित अनुदेशक साथियों :-
सभी अनुदेशक साथियों को हमारा प्यार भरा नमस्कार। आज खुशी इस बात की है कि हम सभी अनुदेशक साथियों का मानदेय 8470 रू से बढ़ाकर 17000 रू कर दिया गया है। साथियों उo प्राo अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उo प्रo के प्रदेश पदाधिकारियों खासकर प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ला जी, महासचिव भोलानाथ पाण्डेय जी व उनकी पूरी टीम (महेन्द्र पाठक जी, विक्रम सिंह जी, प्रियंक मिश्रा जी, विशाल श्रीवास्तव जी आदि) के अथक प्रयासों को हम झुककर सलाम करते हैं कि हम सभी के मानदेय बढ़ोत्तरी के लिए इतनी कड़ी मेहनत की। साथ ही महीनों से अपने घरबार को छोड़ कर जिस त्याग का परिचय दिया है हम सदैव उनके आभारी रहेंगे। आज भोला भाई की सूझबूझ और तेजस्वी भाई के जुझारू कार्यप्रणाली से हम इस मुकाम को हांसिल करने में सफल हुए हैं। साथ ही हम इसके लिए भाजपा के नेताओं व सभी अधिकारियों को चाहे वे प्रदेश स्तर के हों या केन्द्र के हों सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं व आभार प्रकट करते हैं।
साथ ही क्रेडिट लूटने वाले संगठन पर अभी हमारा कोई टिप्पणी करने का मूड नहीं है क्योंकि मन को खिन्न नहीं करना चाहता हूँ।
संगठन पर आस्था व विश्वास बनाये रखने के लिए सभी अनुदेशक साथियों का धन्यवाद !
आपका शुभचिंतक
नीरज पाण्डेय
प्रदेश प्रवक्ता
उo प्राo अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन

17000 का प्रस्ताव केन्द्र से पास हो गया है, और 12 अप्रैल को होगा मिनट्स जारी

बहुत बहुत बधाई आप सभी अनुदेशक साथियों को, और प्रदेश कार्यकारिणी कि मेहनत रंग लायी ,17000 का प्रस्ताव केन्द्र से पास हो गया है, और 12 अप्रैल को होगा मिनट्स जारी , मार्च से मिलेगा बढा हुआ मानदेय ।इसके लिये देवरिया जनपद के समस्त अनुदेशकों और पूरी कार्यकारिणी कि तरफ से प्रदेश अध्यक्ष तेजश्वी शुक्ल जी और प्रदेश महासचिव भोलानाथ पाण्डेय जी, प्रदेश संगठन महामंत्री/पूर्वाचंल अध्यक्ष विक्रम सिंह जी एंव पूरी प्रदेश कार्यकारिणी को बहुत बहुत बधाई और धन्यवाद ज्ञापित करता है।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
*अभिषेक गुप्ता*
*जिलाध्यक्ष*
*उ०प्रा०अनु०शि०वे०ए०देवरिया*
*मो०-9236002784(whatsapp)*
* 9235123786*

मानदेय संबंधित प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है

सभी साथी ध्यान दें

मित्रों हम सबका मानदेय संबंधित प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है

जिसके लिए प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ला जी भोला नाथ पांडे जी विक्रम सिंह जी का वाराणसी दौरा मुख्य साथियों के साथ

श्री विक्रम सिंह जी और मेरा शरद सिंह की मुलाकात माननीय मुख्यमंत्री जी से जिसमें की विशेष आग्रह विनय किया गया कि आप ही के आशीर्वाद से हम सभी का भविष्य उज्जवल हो सकता है

श्री तेजस्वी शुक्ला भोला नाथ पांडे विक्रम सिंह अशोक चाहर जी महेंद्र  पाठक प्रियंक मिश्र और सभी साथियों के साथ दिल्ली का दौरा श्री प्रकाश जावेडकर जी के संदर्भ में एवं महेंद्र नाथ पांडे जी के संदर्भ में आठ दिवसीय

इतने प्रयासों के बाद अब फिर से हमारे प्रदेश के वरिष्ठ अनुदेशक हम सभी के बड़े भाई श्री विक्रम सिंह जी के ऊपर दामोदर आता है इसकी मुख्य मंत्री महोदय से मुलाकात कर सभी स्थितियों को स्पष्ट कर ले मैं एक बार आप सभी से आग्रह करूंगा कि हमारे प्रदेश के तीनों पदाधिकारियों का सहयोग करें और ईश्वर से प्रार्थना भी करें कि यह सभी अपने कार्यों में सफल है

विक्रम भैया आप ऐसे ही आगे बढे  हम सभी की प्रार्थनाएं आपके साथ हैं

शरद सिहं
गोरखपुर

pab minuts 12 अप्रैल तक आयेगे

सर्व शिक्षा अभियान,भारत सरकार की निदेशक श्रीमती शुर्भी जैन से  हमारे प्रदेश अध्य्क्ष श्री राकेश पटेल एवम् विधिक सलाहकार श्री बृजेश त्रिपाठी की हुई वार्ता के अनुक्रम 17000 का प्रस्ताव बिना कटौती के मंजूर किया गया।pab minuts 12 अप्रैल तक आयेगे, जो भी मानदेय बढ़ेगा वो  मार्च 2017  से लागू होगा।
                    धन्यवाद।
विवेक सिंह,जिला अध्य्क्ष
अनुदेशक संघ रायबरेली

आज पैव मीटिंग सफल रही

प्रिय अनुदेशक साथियो सबको मेरा शशांक मिश्रा का नमस्कार आपको सूचित करते बहुत ही हर्ष हो रहा है ।कि पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पटेल के अथक प्रयास आज पैव मीटिंग सफल रही ।सभी अनुदेशक शिक्षकायो व् शिक्षकों को बहुत बहुत मुबारक व् धन्यवाद 🙏🏻🙏🏻बधाई💐💐💐💐💐💐
मानदेय 17000हजार हुआ
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
आपका संघर्षो का साथी
शशांक मिश्रा
  जिला अध्य्क्ष
पूर्व माध्मयिक अनुदेशक कल्याण समिति उन्नाव उत्तर प्रदेश।
मो:-7408838000

बैठक समाप्त 17000 केंद्र सरकार से पास हुआ



बैठक समाप्त
बधाई बधाई बधाई
अनुदेशको का मानदेय बिना कटौती 17000 केंद्र सरकार से पास हुआ
अभी आधिकारिक मौखिक पुष्टि हुयी है
परिचर्चा जारी
कोशिश है जल्द से जल्द साक्षय सहित अवगत कराया जायेगा
राकेश पटेल"सिंटू"
प्रदेश अध्यक्ष
पू.मा.अनुदेशक कल्याण समित उ.प्र.
9455788206

पी०ए०बी०की बैठक सम्पन्न बैठक में सिक्रट्री MHRD रीना रे

पी०ए०बी०की बैठक सम्पन्न
बैठक में सिक्रट्री MHRD रीना रे
अन्डर सिक्रेट्री श्री आलोक जवाहर जी
डायरेक्टर सर्व शिक्षा अभियान बैठक में मौजूद रहे
दूरभाष पर डायरेक्टर सर्व शिक्षा अभियान (SSA)के अनुसार राज्य सरकार द्वारा जो प्रस्ताव व बजट की मॉग की गयी थी उसको आज पी० ए० बी० की वैठक में मंन्जूरी दे दी गयी है।यह बजट केन्द्र व राज्य का 65/35%के अनुपात में होगा।
बजट के आभाव में शिक्षा मित्र पद पर कार्यरत असमायोजित शिक्षको का अबतक मानदेय में बृद्धि नही हो सका । और कोर्ट में केश चलने के वजह से सब कुछ होने के बाद भी समायोजन से बंचित रह गये है ।
मित्रों सरकार द्वारा दस हजार रुपया मानदेय किये जाने सम्बधित प्रस्ताव Mhrd को भेजा गया था ,मित्रो एक बात और स्पष्ट कर देना चाहते है कि यह राज्य सरकार के उपर होता है की मानदेय कितना बढाया जाय या शिक्षा के अन्य जगहो पर कितना कहॉ खर्च किया जाय।
हाँ इतना जरूर है की बजट की मंजूरी मिल जाने के कारण अब हमारे समायोजन से बंचित रह गये मित्रों को मानदेय में बृद्धि हो सकेगा।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के *प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिह जी को विशेष रूप से mhrd में पैरवी के लिए लगाया गया है*PABकी बैठक की जानकारी दो दिन पूर्व होली मिलन समारोह व सम्मेलन ब्लाक माल जनपद लखनऊ में विस्तार से दे दिया गया था।
समायोजन से बंचित शिक्षा मित्र हतास व निराश न रहे Uppsmsसंघ 1लाख 72 हजार शिक्षा मित्रो के साथ सदैव खडा है।
बजट की कॉपी जल्द ही उपल्बध करा दी जाएगी
घन्यबाद
गाजी इमाम आला
प्रदेश अध्यक्ष
Uppsms/sssaup संघ

मा.बेसिक शिक्षा मंत्री श्री मती अनुपमा जायसवाल जी से बहराइच के पदाधिकारीयों ने आज किया शिष्टाचार मुलाकात

साथियों,
            आज सुबह मा.बेसिक शिक्षा मंत्री जी के घर पर पंहुचकर जनपद बहराइच की जिला कार्यकारिणी के साथ साथ प्रदेश कार्यकारिणी का प्रतिनिधित्व करते हुए उनको बधाई पत्र देते हुए पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया साथ ही प्रदेश के अनुदेशको की समस्या के समाधान के लिय एक ज्ञापन भी सौंपा गया और एक एक बिन्दु पर मा.मंत्री जी से लगभग 20 मिनट वार्ता हुई जिसमें मा.मंत्री जी ने जल्द से जल्द अनुदेशको की समस्यायों के समाधान के लिय पूरा आश्वसन दिया ।साथ ही मानदेय बृद्धि के मुद्दे पर आज ही MHRD मंत्री से आज ही बात करने का आश्वासन भी दिया।इस दौरान जनपद बहराइच के जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव जी,महामंत्री आशीष सिंह जी ,कोषाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव जी , प्रवक्ता कुश्मेँद्र सिंह जी ,त्रिपूरेस जी,धीरेंद्र जी ,अजय जी ,अरविन्द जी ,अभिषेक जी ,शशांक जी ,मोहित जी,नितीश गुप्ता जी सहित पूरी जिला कार्यकारिणी मौजूद रही ।
  सदैव आपका
विशाल श्रीवास्तव
प्रदेश सचिव
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन (उ.प्र.)
9454679634

पैब की अंतिम बैठक शुरू हो चुकी है

नमस्कार
पैब की अंतिम बैठक शुरू हो चुकी है,हम (राकेश पटेल) और बृजेश त्रिपाठी जी बैठक में कटौती न हो इसके लिये जो प्रयास किया गया था रंग लाया है अनुदेशक मानदेय (17000) पर चर्चा शुरू हो चुकी है संभवतःमानदेय बिना कटौती के ही पास हो जायेगा जिस पर हम सब लगातार नजर बनाये हुये है।।
समय समय पर आप सबको जानकारी दी जायेगी।।
आप सबके शुभकामनाओ की आवश्यकता है...
आपका साथी
राकेश पटेल"सिंटू"
प्रदेश अध्यक्ष
पू.मा.अनुदेशक कल्याण समित उ.प्र.
9455788206

Sunday, March 26, 2017

गाजियाबाद के अनुदेशकों की बैठक लिया गया

सभी साथियों को नमस्कार...........
जनपद गाजियाबाद के अनुदेशकों की बैठक लिया गया...........
मित्रों मानदेय बृद्धि के लिए दिल्ली पंहुची प्रदेश कार्यकारिणी ने आज जनपद गाजियाबाद की जिला कार्यकारिणी के साथ साथ जिले के पूरे अनुदेशकों की बैठक लिया गया।बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी से प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ला,प्रदेश महासचिव भोला नाथ पाण्डेय,प्रदेश उपाध्यक्ष और पश्चिमांचल जोन प्रभारी अशोक चाहर के साथ साथ जनपद आगरा के जिला महासचिव अरूण चौधरी व जनपद बलिया के जिला मीडिया प्रभारी मंजीत गौतम शामिल रहे।
जनपद गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार वर्मा के साथ साथ समस्त जिला कार्यकारिणी और जनपद के सभी उपस्थित अनुदेशक साथियों को,भागदौड़ के बीच पड़ी छुट्टी का सदुपयोग करते हुए हम सभी के विचारों को गंभीरता से सुनने के लिए प्रदेश कार्यकारिणी की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद।
प्रदेश के सभी साथियों को इसी तरह से जागरूक और इकट्ठा होने की आवश्यकता है।एकबार फिर सभी साथियों को बहुत बहुत धन्यवाद।
..............।।।जय गंगा मैया।।।...............
आपके संघर्षों का साथी
भोला नाथ पाण्डेय
प्रदेश महासचिव
9936451852
तेजस्वी शुक्ला
प्रदेश अध्यक्ष
9670923000
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ०प्र०

राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा सन् 2012 के बाद से हुये कोर्ट केस जिसमे मुख्यसचिव/प्रमुख सचिव(बेसिक)/निदेशक सर्व शिक्षा अभियान को पार्टी बनाया



मुख्य सचिव के आदेशानुशार राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा सन् 2012 के बाद से हुये कोर्ट केस जिसमे मुख्यसचिव/प्रमुख सचिव(बेसिक)/निदेशक सर्व शिक्षा अभियान को पार्टी बनाया गया है समस्त की सुचना जनपदवार मंगाई जा रही है इसको न्यायालय में चल रहे कोर्ट केसो के निष्तारण से देखा जा सकता है......
आपका साथी
राकेश पटेल"सिंटू"
प्रदेश अध्यक्ष
पू.मा.अनुदेशक कल्याण समित उ.प्र.
9455788206

Saturday, March 25, 2017

श्री प्रकाश जावेडकर जी,MHRD मंत्री से रू०17000/-के प्रस्ताव की पैरवी

सभी सम्मानित साथियों को नमस्कार....
(श्री प्रकाश जावेडकर जी,MHRD मंत्री से रू०17000/-के प्रस्ताव की पैरवी)
मित्रों माननीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री श्री प्रकाश जावेडकर जी से अनुदेशकों के मानदेय के प्रस्ताव पर मुहर लगवाने के लिए संगठन पिछले एक वर्ष से पैरवी कर रहा है।पिछली बार इलाहाबाद के विकास खण्ड माण्डा में पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के विद्यालय में एक कार्यक्रम में शामिल होने पंहुचे मा०मंत्री जी को इलाहाबाद के अनुदेशकों ने मजबूती से इस बात को रखा था।
पैरवी की इसी कड़ी में आज स्वामी अच्युतानंद जी महराज,पीठाधीश्वर [स्वामी जी मा० मंत्री जी के करीबी हैं।बड़े भाई योगेश शुक्ला,पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा, के व्यक्तिगत निवेदन पर हमलोगों के साथ मंत्री जी के आवास तक स्वयं चलकर हमारी पैरवी के लिए आये)] की अगुआई में संगठन का एक प्रतिनिधिमण्डल जिसमें प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ल और प्रदेश महासचिव भोला नाथ पाण्डेय शामिल रहे,सुबह ही मा०मंत्री जी के आवास पर पंहुच गया।मा०मंत्री जी कहीं बाहर निकल रहे थे लेकिन स्वामी जी का नाम सुनकर रूक गये और हमलोगों की पूरी बात सुनी।मेरे द्वारा इलाहाबाद की घटना याद दिलाने पर हंस पड़े क्योंकि वहाँ हमलोगों ने इनके कार्यक्रम के बीच में ही खूब हो हल्ला किया था तब जाकर इन्होने बुलाया था।
पूरी बात को बडे गौर से सुनकर मंत्री जी ने हमारा ज्ञापन अपने पास ही रख लिया और कल आने को कहा क्योंकि वो कहीं निकल ही रहे थे।कल एकबार फिर संगठन की तरफ से साक्ष्यों के साथ पूरी मजबूती से अपनी मांग को मा०मंत्री जी के सामने रखा जाएगा।
साथियों रिजल्ट तो अपने हांथ में नहीं है लेकिन सुकून इस बात की है कि पूरी मेहनत, इमानदारी और दमदारी के साथ अपनी मांगों की पैरवी करने में संगठन कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है।प्रत्येक पदाधिकारी पूरी इमानदारी से जिम्मेदारी का निर्वाहन करने में लगा है।गंगा मैया का आशीर्वाद रहा तो इस बार निराशा हाथ नहीं लगेगी।
स्वामी अच्युतानंद जी महराज,उनके साथ आए हुए सभी आदरणीयों को और बड़े भाई योगेश शुक्ल जी को पूरे अनुदेशक परिवार की तरफ से बहुत बहुत हार्दिक धन्यवाद।
................जय गंगा मैया.................
आपके संघर्षों के साथी
भोला नाथ पाण्डेय
प्रदेश महासचिव
9936451852
तेजस्वी शुक्ला
प्रदेश अध्यक्ष
9670923000
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ०प्र०

क्या अनुदेशको के मानदेय बृद्धि पर गए प्रस्ताव वापस आ गए है??

नमस्कार
बहुत सारे अनुदेशक साथियो का फ़ोन और मैसेज आ रहा है कि क्या अनुदेशको के मानदेय बृद्धि पर गए प्रस्ताव वापस आ गए है??? वर्तमान सरकार की मानदेय वृद्धि की संस्तुति माँगी गयी है??? तो साथियो इस प्रकार की कोई बात नही है......
21 मार्च से चल रहे पैब बैठक का अंतिम और निर्णायक दिन 27 मार्च को है इसी दिन सारी स्थितियां साफ़ हो जाएँगी मानदेय बृद्धि के सम्बन्ध में .....
थोडा और धैर्य रखिये संगठन प्रयासरत है कि उत्तर प्रदेश में कार्यरत अनुदेशक मानदेय का गए प्रस्ताव में कोई कटौती न हो "कर्तव्य अपने हाथ में है बाकि सब ऊपर वाले के"
वास्तविक स्थिति से आप सबको जल्द साक्षय सहित अवगत कराया जायेगा।।
धन्यवाद
आपका साथी
राकेश पटेल"सिंटू"
प्रदेश अध्यक्ष
पू.मा.अनुदेशक कल्याण समित उ.प्र.
9455788206

तैयारियों का दौर..................... 【PAB-2017】

【PAB-2017】
मित्रों पैब की बैठक अपने अंतिम दौर में चल रही है।संगठन के पदाधिकारी लगातार संबंधित अधिकारियों के सम्पर्क में बने हुए हैं।जो भी आवश्यकता पड़ रही है उसे दौड़ दौड़ कर पूरा करने में लगे हैं।इसी क्रम में परियोजना के संबंधित अधिकारी के द्वारा ज्यादा से ज्यादा जिलों से अनुदेशकों द्वारा किए जा रहे ऐक्टिविटीज को इकट्ठा करके उपलब्ध कराने को कहा गया था जिसे बड़ी मसक्कत और कड़ी मेहनत के बाद इकट्ठा करने में सफलता हाथ लगी है,उसे सौंप भी दिया गया है।
पैरवी में यहाँ से लेकर लखनऊ तक हमने अपनी पूरी ताकत लगा रखी है अब देखना यह है कि हमारी किस्मत कितना साथ देती है।राज्य में सत्ता का परिवर्तन ही हमलोगों के मानदेय के लिए एकमात्र नकारात्मक बिंदु रह गया है उसपर भी संगठन के पदाधिकारी तन्मयता से लगे हुए हैं।आप सभी लोग अपने अपने प्रभु से प्रार्थना करिए कि इस बार हम लोगों को निराशा हाथ न लगे।गंगा मैया हमसभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।
...................जय गंगा मैया...................
आपके संघर्षों के साथी
भोला नाथ पाण्डेय
प्रदेश महासचिव
9936451852
तेजस्वी शुक्ला
प्रदेश अध्यक्ष
9670923000
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ०प्र०

बीएसए विभाग में अनुदेशकों की नियुक्ति पर लगी रोक

बुलंदशहर: शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग में होने वाली सभी नियुक्तियों पर रोक लगा दी है। शासन की रोक के बाद जनपद में 600 अभ्यर्थियों के अरमानों पर पानी फिर गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद में तत्काल रूप से रोक लगा दी है।

जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 600 अनुदेशकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही थी। शासन ने तत्काल रूप से सभी भर्तियों पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है। शासन से आदेश आते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी नियुक्तियों पर रोक लगा दी है। नियुक्ति के लिए बीएसए कार्यालय में चक्कर काट रहे अभ्यर्थियों को मायूसी हाथ लगी है। भर्ती प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों में रोष भी है, लेकिन वह सार्वजनिक विरोध नहीं कर रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव ने आदेश जारी किया है। नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक के कारण बीएसए कार्यालय में भी भीड़ कम दिखाई दी। अधिकतर अभ्यर्थी तो अधिकारियों से सिफारिश लगवाने के लिए किसी न किसी को लेकर पहुंच रहे थे। शुक्रवार को बीएसए कार्यालय में अन्य दिनों की तरह भीड़ दिखाई नहीं दी। बेसिक शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र सक्सेना ने बताया कि शासन के आदेश पर सभी तरह की नियुक्तियों पर रोक लगा दी गई है। शासन का अग्रिम आदेश आने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।

Friday, March 24, 2017

सूबे के 16460 शिक्षकों और 32 हजार अनुदेशकों की भर्ती पर नई सरकार ने लगाई रोक

सूबे के 16460 शिक्षकों और 32 हजार अनुदेशकों की भर्ती पर नई सरकार ने लगाई रोक

समूह क, ख, ग एवं घ के नियमित / संविदा / आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे पदों / रिक्त पदों का विवरण उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में आदेश

समूह क, ख, ग एवं घ के नियमित / संविदा / आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे पदों / रिक्त पदों का विवरण उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में आदेश


32022 अनुदेशक भर्ती की काउन्सलिंग पर भी पड़ सकता है असर, अक्टूबर 2016 में लिए गए थे आवेदन

32022 अनुदेशक भर्ती की काउन्सलिंग पर भी पड़ सकता है असर, अक्टूबर 2016 में लिए गए थे आवेदन 

आउट सोर्सिग व संविदा कर्मियों का ब्योरा तलब: इसे नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने की कवायद माना जा रहा

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सत्ता संभालते के बाद मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने सरकारी महकमों में समूह ‘क’ (राज पत्रित अधिकारी) से लेकर समूह ‘घ’ (चतुर्थ श्रेणी) के पदों पर संविदा, आउटसोर्सिग के जरिये कार्यरत कर्मचारियों, रिक्त और स्वीकृत पदों का ब्यौरा 30 मार्च तक तलब किया है। इसके ‘संकल्प पत्र’ के वादे के मुताबिक नौजवानों को रोजगार मुहैया कराने की कवायद माना जा रहा है।

मुख्य सचिव ने अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, सचिवों व विभागाध्यक्षों को 22 मार्च को भेजे निर्देश में कहा है कि समूह क, ख, ग, घ के नियमित, संविदा, आउट सोर्सिग के माध्यम से भरे जाने वाले पदों का ब्यौरा उपलब्ध कराया जाए। यह भी बताया जाए कि स्वीकृत पदों के सापेक्ष कितने भरे हैं, कितने पद रिक्त हैं। ब्यौरा 30 मार्च तक उन्हें और कार्मिक विभाग को उपलब्ध कराया जाए। सरकार की इस कवायद को भाजपा के संकल्प पत्र में नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने के वादे को पूरा करने की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि ब्यौरा उपलब्ध होने के बाद सरकार भर्ती की अभियान चलाएगी। ध्यान रहे, इससे पहले मुख्य सचिव ने सेवा विस्तार के जरिये विभिन्न पदों पर कार्यरत अधिकारियों का ब्यौरा तलब किया था।