सभी सम्मानित साथियों को नमस्कार....
(श्री प्रकाश जावेडकर जी,MHRD मंत्री से रू०17000/-के प्रस्ताव की पैरवी)
मित्रों माननीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री श्री प्रकाश जावेडकर जी से अनुदेशकों के मानदेय के प्रस्ताव पर मुहर लगवाने के लिए संगठन पिछले एक वर्ष से पैरवी कर रहा है।पिछली बार इलाहाबाद के विकास खण्ड माण्डा में पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के विद्यालय में एक कार्यक्रम में शामिल होने पंहुचे मा०मंत्री जी को इलाहाबाद के अनुदेशकों ने मजबूती से इस बात को रखा था।
पैरवी की इसी कड़ी में आज स्वामी अच्युतानंद जी महराज,पीठाधीश्वर [स्वामी जी मा० मंत्री जी के करीबी हैं।बड़े भाई योगेश शुक्ला,पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा, के व्यक्तिगत निवेदन पर हमलोगों के साथ मंत्री जी के आवास तक स्वयं चलकर हमारी पैरवी के लिए आये)] की अगुआई में संगठन का एक प्रतिनिधिमण्डल जिसमें प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ल और प्रदेश महासचिव भोला नाथ पाण्डेय शामिल रहे,सुबह ही मा०मंत्री जी के आवास पर पंहुच गया।मा०मंत्री जी कहीं बाहर निकल रहे थे लेकिन स्वामी जी का नाम सुनकर रूक गये और हमलोगों की पूरी बात सुनी।मेरे द्वारा इलाहाबाद की घटना याद दिलाने पर हंस पड़े क्योंकि वहाँ हमलोगों ने इनके कार्यक्रम के बीच में ही खूब हो हल्ला किया था तब जाकर इन्होने बुलाया था।
पूरी बात को बडे गौर से सुनकर मंत्री जी ने हमारा ज्ञापन अपने पास ही रख लिया और कल आने को कहा क्योंकि वो कहीं निकल ही रहे थे।कल एकबार फिर संगठन की तरफ से साक्ष्यों के साथ पूरी मजबूती से अपनी मांग को मा०मंत्री जी के सामने रखा जाएगा।
साथियों रिजल्ट तो अपने हांथ में नहीं है लेकिन सुकून इस बात की है कि पूरी मेहनत, इमानदारी और दमदारी के साथ अपनी मांगों की पैरवी करने में संगठन कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है।प्रत्येक पदाधिकारी पूरी इमानदारी से जिम्मेदारी का निर्वाहन करने में लगा है।गंगा मैया का आशीर्वाद रहा तो इस बार निराशा हाथ नहीं लगेगी।
स्वामी अच्युतानंद जी महराज,उनके साथ आए हुए सभी आदरणीयों को और बड़े भाई योगेश शुक्ल जी को पूरे अनुदेशक परिवार की तरफ से बहुत बहुत हार्दिक धन्यवाद।
(श्री प्रकाश जावेडकर जी,MHRD मंत्री से रू०17000/-के प्रस्ताव की पैरवी)
मित्रों माननीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री श्री प्रकाश जावेडकर जी से अनुदेशकों के मानदेय के प्रस्ताव पर मुहर लगवाने के लिए संगठन पिछले एक वर्ष से पैरवी कर रहा है।पिछली बार इलाहाबाद के विकास खण्ड माण्डा में पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के विद्यालय में एक कार्यक्रम में शामिल होने पंहुचे मा०मंत्री जी को इलाहाबाद के अनुदेशकों ने मजबूती से इस बात को रखा था।
पैरवी की इसी कड़ी में आज स्वामी अच्युतानंद जी महराज,पीठाधीश्वर [स्वामी जी मा० मंत्री जी के करीबी हैं।बड़े भाई योगेश शुक्ला,पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा, के व्यक्तिगत निवेदन पर हमलोगों के साथ मंत्री जी के आवास तक स्वयं चलकर हमारी पैरवी के लिए आये)] की अगुआई में संगठन का एक प्रतिनिधिमण्डल जिसमें प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ल और प्रदेश महासचिव भोला नाथ पाण्डेय शामिल रहे,सुबह ही मा०मंत्री जी के आवास पर पंहुच गया।मा०मंत्री जी कहीं बाहर निकल रहे थे लेकिन स्वामी जी का नाम सुनकर रूक गये और हमलोगों की पूरी बात सुनी।मेरे द्वारा इलाहाबाद की घटना याद दिलाने पर हंस पड़े क्योंकि वहाँ हमलोगों ने इनके कार्यक्रम के बीच में ही खूब हो हल्ला किया था तब जाकर इन्होने बुलाया था।
पूरी बात को बडे गौर से सुनकर मंत्री जी ने हमारा ज्ञापन अपने पास ही रख लिया और कल आने को कहा क्योंकि वो कहीं निकल ही रहे थे।कल एकबार फिर संगठन की तरफ से साक्ष्यों के साथ पूरी मजबूती से अपनी मांग को मा०मंत्री जी के सामने रखा जाएगा।
साथियों रिजल्ट तो अपने हांथ में नहीं है लेकिन सुकून इस बात की है कि पूरी मेहनत, इमानदारी और दमदारी के साथ अपनी मांगों की पैरवी करने में संगठन कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है।प्रत्येक पदाधिकारी पूरी इमानदारी से जिम्मेदारी का निर्वाहन करने में लगा है।गंगा मैया का आशीर्वाद रहा तो इस बार निराशा हाथ नहीं लगेगी।
स्वामी अच्युतानंद जी महराज,उनके साथ आए हुए सभी आदरणीयों को और बड़े भाई योगेश शुक्ल जी को पूरे अनुदेशक परिवार की तरफ से बहुत बहुत हार्दिक धन्यवाद।
................जय गंगा मैया.................
आपके संघर्षों के साथी
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ०प्र०