Saturday, March 25, 2017

क्या अनुदेशको के मानदेय बृद्धि पर गए प्रस्ताव वापस आ गए है??

नमस्कार
बहुत सारे अनुदेशक साथियो का फ़ोन और मैसेज आ रहा है कि क्या अनुदेशको के मानदेय बृद्धि पर गए प्रस्ताव वापस आ गए है??? वर्तमान सरकार की मानदेय वृद्धि की संस्तुति माँगी गयी है??? तो साथियो इस प्रकार की कोई बात नही है......
21 मार्च से चल रहे पैब बैठक का अंतिम और निर्णायक दिन 27 मार्च को है इसी दिन सारी स्थितियां साफ़ हो जाएँगी मानदेय बृद्धि के सम्बन्ध में .....
थोडा और धैर्य रखिये संगठन प्रयासरत है कि उत्तर प्रदेश में कार्यरत अनुदेशक मानदेय का गए प्रस्ताव में कोई कटौती न हो "कर्तव्य अपने हाथ में है बाकि सब ऊपर वाले के"
वास्तविक स्थिति से आप सबको जल्द साक्षय सहित अवगत कराया जायेगा।।
धन्यवाद
आपका साथी
राकेश पटेल"सिंटू"
प्रदेश अध्यक्ष
पू.मा.अनुदेशक कल्याण समित उ.प्र.
9455788206