Tuesday, April 4, 2017

6 अप्रैल-2017 को सुबह 7.30 से होगा मुख्यमंत्री जी के आवास पर प्रदर्शन



सभी साथियों को नमस्कार......
【 6 अप्रैल-2017 को सुबह 7.30 से होगा मुख्यमंत्री जी के आवास पर प्रदर्शन】
मित्रों जैसाकि आप सबको पता है कि अनुदेशकों के मानदेय के लिए रू17000/-मासिक (रू०187000/-वार्षिक) का प्रस्ताव राज्य के द्वारा PAB की बैठक में ले जाया गया था। प्रमुख सचिव,बेसिक शिक्षा की गलती के कारण प्रस्ताव को पास न करके मात्र 10% बढ़ोत्तरी या सम्भवतः रू०10000/- करने की सहमति बनी है।सचिवों की गलती का खामियाजा हम क्यों उठाएं। संगठन ने अपनी तरफ से एड़ी चोटी का जोर लगाकर पैरवी किया था लेकिन इन अधिकारियों ने हमारे मन्सूबों पर पानी फेरने की भरपूर कोशिश किया है।
चूंकि हमारे पास इतना समय शेष नहीं बचा है कि हम कही एक स्थान पर धरने पर बैठकर सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित होनें का इंतजार करें क्योंकि तब तक PAB की कार्यवृत्ति के जारी होने का खतरा मंडरा रहा है।और एक बार कार्यवृत्ति जारी होनें के बाद हमारे हाथों में करने को कुछ भी शेष नहीं रह जाएगा। ऐसी स्थिति में हमलोगों को सीधे मुख्यमंत्री जी तक अपनी बात जल्द से जल्द पंहुचानी पड़ेगी।
चूंकि इस समय जो भी संगठन या सामान्य लोग मुख्यमंत्री आवास पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर ले रहे हैं,माननीय मुख्यमंत्री जी उनको दर्द को सीधे स्वयं सुन रहे हैं इसीलिए संगठन ने यह निर्णय लिया है कि दिनांक-06/04/17 को सुबह 7.30 बजे से ही मुख्यमंत्री आवास-5 कालीदास मार्ग पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया जाएगा गंगा मैया का आशीर्वाद रहा तो हमारी विजय तत्काल हो जाएगी लेकिन यदि ऐसा नहीं होता है तो सरकार का ध्यान सीधा अपनी ओर आकर्षित कराकर इस प्रदर्शन को किसी भी उचित स्थान पर धरने में भी परिवर्तित किया जा सकता है।लेकिन हमें आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है कि प्रदर्शन के माध्यम से हम माननीय मुख्यमंत्री जी तक अपनी बात सीधे पंहुचाने में सफल हो जाएंगे।
सोशल मीडिया पर उटपटांग कमेंट करने वाले लोगों से भी विशेष अनुरोध है कि केवल उंगली करना छोड़कर धरातल पर आकर संघर्ष में संगठन का साथ दें और अपने नीरस जीवन को कुछ हद तक सम्मानित जीवन में बदलें।
समय का विशेष ध्यान देना है।सुबह 7.30 पर सबको पंहुच जाना है और प्रयास करें कि अपने अपने कंधे पर एक भाजपा वाला गमछा भी डालकर आयें।जो जनपद दूर के हैं वहाँ के अनुदेशक साथी एकदिन पहले ही निकल लें लेकिन सही समय पर सभी लोग वहाँ पंहुच जाएं।
.....अब आपका संघर्ष ही आपकी किस्मत बनाएगी।........
.........जय गंगा मैया.........
आपके संघर्षों का साथी
तेजस्वी शुक्ला
प्रदेश अध्यक्ष
9670923000
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन,उ०प्र०