Monday, March 27, 2017

मानदेय संबंधित प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है

सभी साथी ध्यान दें

मित्रों हम सबका मानदेय संबंधित प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है

जिसके लिए प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ला जी भोला नाथ पांडे जी विक्रम सिंह जी का वाराणसी दौरा मुख्य साथियों के साथ

श्री विक्रम सिंह जी और मेरा शरद सिंह की मुलाकात माननीय मुख्यमंत्री जी से जिसमें की विशेष आग्रह विनय किया गया कि आप ही के आशीर्वाद से हम सभी का भविष्य उज्जवल हो सकता है

श्री तेजस्वी शुक्ला भोला नाथ पांडे विक्रम सिंह अशोक चाहर जी महेंद्र  पाठक प्रियंक मिश्र और सभी साथियों के साथ दिल्ली का दौरा श्री प्रकाश जावेडकर जी के संदर्भ में एवं महेंद्र नाथ पांडे जी के संदर्भ में आठ दिवसीय

इतने प्रयासों के बाद अब फिर से हमारे प्रदेश के वरिष्ठ अनुदेशक हम सभी के बड़े भाई श्री विक्रम सिंह जी के ऊपर दामोदर आता है इसकी मुख्य मंत्री महोदय से मुलाकात कर सभी स्थितियों को स्पष्ट कर ले मैं एक बार आप सभी से आग्रह करूंगा कि हमारे प्रदेश के तीनों पदाधिकारियों का सहयोग करें और ईश्वर से प्रार्थना भी करें कि यह सभी अपने कार्यों में सफल है

विक्रम भैया आप ऐसे ही आगे बढे  हम सभी की प्रार्थनाएं आपके साथ हैं

शरद सिहं
गोरखपुर