Monday, March 27, 2017

पैब की अंतिम बैठक शुरू हो चुकी है

नमस्कार
पैब की अंतिम बैठक शुरू हो चुकी है,हम (राकेश पटेल) और बृजेश त्रिपाठी जी बैठक में कटौती न हो इसके लिये जो प्रयास किया गया था रंग लाया है अनुदेशक मानदेय (17000) पर चर्चा शुरू हो चुकी है संभवतःमानदेय बिना कटौती के ही पास हो जायेगा जिस पर हम सब लगातार नजर बनाये हुये है।।
समय समय पर आप सबको जानकारी दी जायेगी।।
आप सबके शुभकामनाओ की आवश्यकता है...
आपका साथी
राकेश पटेल"सिंटू"
प्रदेश अध्यक्ष
पू.मा.अनुदेशक कल्याण समित उ.प्र.
9455788206