Monday, March 27, 2017

पी०ए०बी०की बैठक सम्पन्न बैठक में सिक्रट्री MHRD रीना रे

पी०ए०बी०की बैठक सम्पन्न
बैठक में सिक्रट्री MHRD रीना रे
अन्डर सिक्रेट्री श्री आलोक जवाहर जी
डायरेक्टर सर्व शिक्षा अभियान बैठक में मौजूद रहे
दूरभाष पर डायरेक्टर सर्व शिक्षा अभियान (SSA)के अनुसार राज्य सरकार द्वारा जो प्रस्ताव व बजट की मॉग की गयी थी उसको आज पी० ए० बी० की वैठक में मंन्जूरी दे दी गयी है।यह बजट केन्द्र व राज्य का 65/35%के अनुपात में होगा।
बजट के आभाव में शिक्षा मित्र पद पर कार्यरत असमायोजित शिक्षको का अबतक मानदेय में बृद्धि नही हो सका । और कोर्ट में केश चलने के वजह से सब कुछ होने के बाद भी समायोजन से बंचित रह गये है ।
मित्रों सरकार द्वारा दस हजार रुपया मानदेय किये जाने सम्बधित प्रस्ताव Mhrd को भेजा गया था ,मित्रो एक बात और स्पष्ट कर देना चाहते है कि यह राज्य सरकार के उपर होता है की मानदेय कितना बढाया जाय या शिक्षा के अन्य जगहो पर कितना कहॉ खर्च किया जाय।
हाँ इतना जरूर है की बजट की मंजूरी मिल जाने के कारण अब हमारे समायोजन से बंचित रह गये मित्रों को मानदेय में बृद्धि हो सकेगा।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के *प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिह जी को विशेष रूप से mhrd में पैरवी के लिए लगाया गया है*PABकी बैठक की जानकारी दो दिन पूर्व होली मिलन समारोह व सम्मेलन ब्लाक माल जनपद लखनऊ में विस्तार से दे दिया गया था।
समायोजन से बंचित शिक्षा मित्र हतास व निराश न रहे Uppsmsसंघ 1लाख 72 हजार शिक्षा मित्रो के साथ सदैव खडा है।
बजट की कॉपी जल्द ही उपल्बध करा दी जाएगी
घन्यबाद
गाजी इमाम आला
प्रदेश अध्यक्ष
Uppsms/sssaup संघ