Thursday, December 29, 2016

मुख्य सचिव,शासन महोदय के साथ संगठन के पदाधिकारियों की बैठक में मानदेय सम्बंधी मुद


        मित्रों जैसाकि आप सबको पता था कि दिनांक-14/12/16 को मुख्य सचिव,शासन महोदय के साथ संगठन के पदाधिकारियों की बैठक में मानदेय सम्बंधी मुद्दे के लिए दि०-28/12/16 को श्री अनिल स्वरूप जी, सचिव महोदय, भारत सरकार के साथ मीटिंग फिक्स कराई गयी थी।
          हम लोगों की मीटिंग राज्य परियोजना कार्यालय में होनी थी लेकिन बीपीएड संघर्ष मोर्चा के द्वारा दिए जा रहे जोरदार धरने के कारण ऐन वक्त पर मीटिंग का स्थान बदलकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय कर दिया गया था।पहले से निर्धारित समय साम के 5.30 बजे के पहले मुख्य सचिव साहब के यहाँ से एकाएक बुलावा आने के कारण तत्काल वहाँ पंहुचना पड़ा।मुख्य सचिव महोदय ने स्वयं फोन करके हम लोगों की पैरवी करते हुए श्री अनिल स्वरूप जी से हमारी पूरी बात सुनने का निवेदन किया और प्रमुख सचिव,बेसिक महोदय के गैर मौजूदगी में प्रमुख सचिव,माध्यमिक श्री जितेन्द्र कुमार जी को मीटिंग में बैठने के लिए नामित किया।
         नियत समय पर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में शुरू हुई मीटिंग में श्री अनिल स्वरूप(सचिव,भारत सरकार),श्री जितेन्द्र कुमार(प्रमुख सचिव,माध्यमिक),श्री जी एस प्रियदर्शी(निदेशक,राज्य परियोजना निदेशालय),श्री डी बी शर्मा(निदेशक,बेसिक शिक्षा विभाग) तथा सम्बंधित सभी विशिष्ट विशेषज्ञ और संगठन की तरफ से संरक्षकगण श्री उमेश द्विवेदी जी(मा०शिक्षक विधायक,लखनऊ),श्री संजय मिश्रा जी(मा०शिक्षक विधायक बरेली मुरादाबाद), श्री अजय सिंह(विधायक प्रत्यासी),रेनू मिश्रा जी(विधायक प्रत्यासी)तथा कार्यकारिणी से तेजस्वी शुक्ल(प्रदेश अध्यक्ष),भोला नाथ पाण्डेय(प्रदेश महासचिव)और प्रियंक मिश्रा(प्रदेश उपाध्यक्ष) शामिल रहे।
            *चूंकि अनिल स्वरूप जी भारत सरकार के MHRD में सचिव है और बेसिक शिक्षा विभाग इन्हीं के पास है और इस बार के PAB में प्रस्ताव को फाइनल स्वीकृति यही देंगे और ये उत्तर प्रदेश कैडर के IAS अधिकारी भी हैं तथा हमारे मुद्दे पर मुख्य सचिव महोदय व्यक्तिगत रूप से बहुत रूचि ले रहे हैं इसलिए यह मीटिंग बहुत महत्वपूर्ण थी।*
           *हमने सबसे पहले समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को समस्त तथ्यों के साथ सचिव साहब के सामने रखा और तथ्यों के साथ यह सिद्ध किया कि हमलोग अध्यापकों के समान ही कार्य करते हैं।लेकिन समान कार्य के लिए समान वेतन पर सचिव साहब का कहना था कि उन्होने यदि हमारे लिए इसकी स्वीकृति दिया तो देश के अन्य प्रदेशों में भी देना पड़ेगा और वैसे भी यह नीतिगत मुद्दा है इसपर वो नहीं बल्कि भारत सरकार ही निर्णय ले सकती है।इसके बाद नियत मानदेय की बात पर संगठन ₹ 25000/-पर अड़ा रहा और उसके सपोर्ट के लिए अन्य प्रदेशों में अनुदेशकों के मानदेय की सूची भी उपलब्ध कराई।सचिव साहब ने SPD से इस विषय पर उनकी राय पूंछी तो SPD महोदय ने भी इस बात पर काफी सपोर्ट किया और कहा कि बनाना हमे है और पास आपको करना है आप जितने की अनुमति दें उतना बनाकर लाया जाय जिससे उसमें कटौती न हो।सचिव साहब ने SPD से कहा कि आप ड्राफ्टिंग करते रहिए मैं दिल्ली पंहुचकर विभागीय बैठक करके एमाऊंट बता दूँगा उतना ही बनाकर ले आइए पास हो जाएगा।*
       PAB की बैठक मार्च में होगी लेकिन चुनाव के कारण उत्तर प्रदेश अप्रैल के अंत या मई की शुरूवात में पैब में शामिल होगा।मित्रों हालांकि सचिव साहब से संगठन को काफी ठोस आश्वासन मिला है लेकिन मैं अपनी तरफ से यह विश्वास दिलाता हूँ कि मानदेय सम्मानजनक स्थिति तक बढ़ना सुनिश्चित हो गया है।बाहर निकलते समय प्रमुख सचिव माध्यमिक के द्वारा छात्र संख्या 100 के मुद्दे के बारे में विस्तार से बताने और स्थायी समाधान करने का अनुरोध करने पर सचिव साहब ने दोबारा हमलोगों को बुलाकर बाहर खड़े खड़े पूरे मुद्दे को सुना और इसके स्थायी समाधान व मानदेय के मामले में पैरवी के लिए संगठन के पदाधिकारियों को इस बीच में दिल्ली भी बुलाया है।
         इस बैठक में मुख्य सचिव शासन के साथ साथ प्रमुख सचिव माध्यमिक और निदेशक,राज्य परियोजना का बहुत सहयोग रहा।हृदय की गहराई से तीनों अधिकारियों कों मैं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।प्रमुख सचिव,माध्यमिक को तो जाते समय गाड़ी तक जाकर हम लोगों ने धन्यवाद भी दिया।दोनों शिक्षक विधायक गण श्री उमेश द्विवेदी जी और श्री संजय मिश्रा जी तथा दोनों विधायक प्रत्यासी अजय सिंह जी और रेनू मिश्रा जी का भी समस्त अनुदेशक परिवार की तरफ से इस सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

*........जय गंगा मैया........*

आपके संघर्षों का साथी
*भोला नाथ पाण्डेय*
*प्रदेश महासचिव*
*9936451852*
*उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ०प्र०*

Sunday, December 25, 2016

संविदा शिक्षकों के नियमितीकरण के लिए आन्दोलन करेगी भाजपा

संविदा शिक्षकों के नियमितीकरण के लिए आन्दोलन करेगी भाजपा

32 हजार शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति लटका रही है सरकार: BPED मोर्चा ने की बैठककर तैयार की आगे की रणनीति

32 हजार शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति लटका रही है सरकार: BPED मोर्चा ने की बैठककर तैयार की आगे की रणनीति

कस्तूरबा गाँधी विद्यालयों में संविदा भर्ती की मेरिट कटऑफ जारी

कस्तूरबा गाँधी विद्यालयों में संविदा भर्ती की मेरिट कटऑफ जारी: फैजाबाद

Saturday, December 24, 2016

अनुदेशकों की जल्द होगी काउन्सलिंग, सचिव ने माँगा एनआईसी से माँगा डाटा



32022 अनुदेशक भर्ती: प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक और अनुदेशक भर्ती जल्द करने की मांग

जागरण संवाददाता, उरई : प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक और अनुदेशक भर्ती जल्दी करने की मांग को लेकर शुक्रवार को बीपीएड संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसमें तेजी लाई जाये ताकि बीपीएड डिग्री धारकों का भला हो सके। डिग्री लेने के बाद भी हम सभी बेरोजगार बैठे हुए हैं। शुक्रवार को बीपीएड डिग्री धारक बड़ी संख्या में जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा। संगठन के जिलाध्यक्ष रामकुमार ने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में 32022 पदों पर शारीरिक शिक्षक व
अनुदेशकों की भर्ती चल रही है। इसको जल्दी पूरा कराया जाना चाहिए। विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण भर्ती प्रक्रिया में बहुत विलंब हो रहा है। जिसकी वजह से बीपीएड बेरोजगार बहुत दुखी हैं। डिग्री लेने के बाद भी बेरोजगारी के दौर से गुजर रहे हैं। सरकार को हमारी मजबूरी समझनी चाहिए। इस मौके पर दीपा देवी, रूबी सैनी, मुश्ताक अली, नितिन सोनी, अशोक द्विवेदी, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
मेरिट सूची जल्द घोषित करने की मांग
बीपीएड बेरोजगार संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में करीब 32 हजार अनुदेशकों की भर्ती के लिए चल रही प्रक्रिया जल्द पूरी करवाई जाए। शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन देने आए बीपीएड डिग्री धारकों का कहना था कि किसी भी समय प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लग सकती है, मगर अभी तक अनुदेशक भर्ती की मेरिट लिस्ट जारी नहीं हुई। अभ्यर्थियों को बताया गया कि सार्वजनिक अवकाश के कारण किसी अधिकारी का मिल पाना मुश्किल है, ऐसे में उन्होंने स्पीड पोस्ट के माध्यम से सीएम को पत्र भेजा
बीपीएड बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के अशोक यादव ने बताया कि उच्च प्राइमरी स्कूलों में शारीरिक शिक्षा व खेलकूद अनुदेशकों के 32022 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तीन महीने पहले शुरू हुई थी लेकिन अभी तक मेरिट घोषित नहीं हुई। अगर जल्द मेरिट प्रक्रिया घोषित नहीं की गई तो मंगलवार से आंदोलन शुरू किया जाएगा।

अनुदेशक भर्ती में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने की लगाई गुहार, निवास के दम पर गैर जिले के डिग्री धारक बन गए आवेदक

फतेहपुर: अनुदेशक भर्ती की प्रक्रिया भले ही ठंडे बस्ते में है, लेकिन प्रशिक्षित बीपीएड अनुदेशक भर्ती संघ भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता को लेकर सक्रिय है। शुक्रवार को संघ के पदाधिकारियों ने भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा रोकने की गुहार डीएम से लगाई। विकास भवन गेट में डीएम को चार सूत्रीय ज्ञापन देकर उन आवेदकों की जांच कराने की मांग की। जिन्होंने तथ्यों को छिपाकर जिले में रहने का निवास प्रमाण पत्र जारी करा लिया है। बीपीएड संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह व अनुदेशक संघ के जिलाध्यक्ष गिरीश पांडेय के नेतृत्व में आवेदक डीएम
से मिले। आरोप लगाया कि बीपीएड अनुदेशक भर्ती की काउंसिलिंग इसी सप्ताह होने की उम्मीद है। लेकिन जिले में 623 पद होने के चलते गैर जिले के आवेदकों ने जिले से निवास प्रमाण बनवा कर आवेदन कर लिया है। ऐसी दशा में जिले के डिग्री धारकों को हक मारा जाएगा। ऐसे आवेदकों की पहचान कर कार्यवाही की जाए। आरोप लगाया कि अनेक आवेदन फर्जी डिग्री पर किए गए है। काउंसिलिंग में आने पर ऐसे आवेदकों की सख्ती से जांच हो। इस मौक पर विनोद कुमार, उमेश कुमार, विजय मिश्र, अजय मिश्र, मनीष कुमार, सुभाष आदि.
मौजूद रहे।

Friday, December 23, 2016

*#मानदेय अपडेट#*

*#मानदेय अपडेट#*
🍃🌾🍂🌾🍃🌾🍂🌾🍃
आज दिनाँक को पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण के पदाधिकारियों द्वारा b s a ऑफिस जाकर aao सर से मिलकर मानदेय चेक संबंधी संघ के प्रयास से कट गई और मितौली छोड़ सभी ब्लॉकों के मानदेय की चेक माह अक्टूबर और नवम्बर कटवा दी गई है, जल्द ही आप सभी के a/c में मानदेय पहुच जायेगा।
*पू मा अनु कल्या समिति ई लखीमपुर सदैव अनुदेशक हित में कार्य कर रही है बस जरुरत है, आप सभी के सहयोग की।।* धन्यवाद
👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻
पू मा अनु क समिति ई लखीमपुर
सोशल मीडिया प्रभारी
राहुल वर्मा
9984729548

Thursday, December 22, 2016

सबसे बड़ी खबर: समान काम समान वेतन पर उत्तर प्रदेश सरकार की पहल 👆👆👆: देखें आदेश

NIC की साइट बंद होने के कारण छूटे हुए साथियों को नियुक्ति पत्र का जारी कराया गया आदेश

*【NIC की साइट बंद होने के कारण छूटे हुए साथियों को नियुक्ति पत्र का जारी कराया गया आदेश】*
    मित्रों ऐसे साथियों को जिनका काउंसिलिंग के बाद भी NIC की साइट बंद होने के कारण नियुक्ति पत्र नहीं मिल सका था,आज उनका शासनादेश हो गया है  *जनपद-वाराणसी, गोण्डा, हमीरपुर, गोरखपुर, मथुरा, फर्रूखाबाद और सुल्तानपुर* के ऐसे सभी साथियों को भरोसा दिलाया जा रहा है कि अगले दस से पंद्रह दिनों के अंदर सभी को नियुक्त पत्र दिला दिया जायेगा।उपरोक्त जनपदों के जिलाध्यक्षों से भी अनुरोध है कि आदेश आते ही इस काम में लगकर तत्काल नियुक्ति पत्र दिला दें।
            *आज दिन भर प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ल के साथ मैं भोला नाथ पाण्डेय और प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र यादव'जीतू' ने लगकर शासन में पैरवी किया जिससे आज यह आदेश निकल सका।आज से तीन दिनों का अवकाश है इसलिए बाकी के आदेश अगले सप्ताह में जारी करवा लिया जाएगा।सभी आदेश आने तक धरना अनवरत जारी रहेगा।*

32 हजार अनुदेशकों की काउंसलिंग जल्द, परिषद ने माँगा एनआईसी से ब्यौरा, डाटा मिलने के बाद विस्तृत कार्यक्रम बीएसए को भेजे जाने की तैयारी

32 हजार अनुदेशकों की काउंसलिंग जल्द, परिषद ने माँगा एनआईसी से ब्यौरा, डाटा मिलने के बाद विस्तृत कार्यक्रम बीएसए को भेजे जाने की तैयारी

सहमति के सारे बिंदुओं पर आदेश आने तक हम धरने से हटेंगे नहीं

       मित्रों अनिश्चितकालीन धरने के तेइसवें दिन भी धरना अनवरत चल रहा है।और सहमति के सारे बिंदुओं पर आदेश आने तक हम धरने से हटेंगे नहीं
       जैसाकि आप सबको कल बताया गया था कि राज्य परियोजना निदेशालय से शासन में आये प्रस्ताव में भारी फेरबदल कर दिया गया था जिसे मैं तेजस्वी शुक्ला प्रदेश अध्यक्षऔर प्रदेश महासचिव भोला नाथ पाण्डेय जी ने कल पढ़ने के बाद प्रमुख सचिव,बेसिक के पास हस्ताक्षर के लिए जाने से रोक दिया था।
           आज सुबह मुख्य सचिव,शासन महोदय के आफिस में जाकर उनके निजी सचिव पालीवाल साहब से मिलकर पूरी बात को रखा गया और शासन में आये प्रस्ताव तथा दिनांक-14/12/16 के मुख्य सचिव महोदय की बैठक के कार्यवृत्ति से मिलान करवाया गया तो दोनो में भारी अंतर समझ में आया।इस पर तुरंत पालीवाल साहब ने निदेशक,राज्य परियोजना निदेशालय को फटकार लगाते हुए प्रस्ताव में तत्काल संशोधन करते हुए शासन में भेजने का निर्देश दिया।
          दोपहर बाद निदेशक,राज्य परियोजना निदेशालय द्वारा बुलाए जाने पर हम लोग अपनी पूरी टीम के साथ परियोजना गये(टीम में मै तेजस्वी शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष साथ प्रदेश महासचिव भोला नाथ पाण्डेय,प्रदेश उपाध्यक्ष जीतेन्द्र यादव 'जीतू',प्रदेश सचिव धीरेन्द्र कुमार सिंह शामिल रहे)।वहाँ हमने पूरी दमदारी से अपनी बात को रखा और अपनी मांगों पर अड़े रहे और निदेशक से यहाँ तक कहा गया कि हम अपनी मांगों से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे और वही आदेश लेकर जाएंगे जिसपर सहमति बनी थी।अंत में निदेशक महोदय ने मांगो के प्रति अपनी सहमति देते हुए प्रस्ताव में उचित संसोधन करवाने का निर्देश दिया।संगठन की तरफ से मै तेजस्वी शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महासचिव भोला नाथ पाण्डेय जी ने परियोजना में अनुदेशकों का काम देख रहे वरिष्ठ विशेषज्ञ राजेश श्रीवास जी के साथ लगकर प्रस्ताव में आवश्यक संशोधन करवा लिया है।संशोधन कराने में काफी देर हो जाने के कारण प्रस्ताव आज शासन में नही जा सका है लेकिन कल यह निश्चित रूप से शासन में चला जाएगा।और जल्द ही इस पर शासनादेश निकलवा लिया जाएगा।
          कुछ ऐसे लोग जो अपने आप को अनुदेशकों का हितैषी कहते हैं वो लगातार काम बिगाड़ने के लिए दौड़ रहे हैं और मुझे उनकी पल पल की खबर भी मिल रही है।मैं उनको आगाह करना चाहता हूँ कि इस समय अनहित करने का प्रयास कदापि न करें नहीं तो अनुदेशक आपको कभी माफ नहीं करेगा क्योकि इस समय अनुदेशकों की काफी बड़ी मांग पूरी होने वाली है।
       आप सभी साथियों से भी अनुरोध है की संगठन के उपर विश्वास बनाए रखें और आदेश आने का धैर्य पूर्वक इंतजार करें।अगली जानकारी आप लोगों को समय समय पर देता रहूँगा।
आपका संघर्षो का साथी
तेजस्वी शुक्ला
प्रदेश अध्यक्ष
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश
मो०9670923000(वाट्स अप)

प्रस्ताव में करा ले गये मनवांक्षित संसोधन

सभी साथियों को नमस्कार....
*【प्रस्ताव में करा ले गये मनवांक्षित संसोधन】*
            *मित्रों आज बडी़ मेहनत के बाद प्रस्ताव में संसोधन कराने में कामयाबी मिल गयी है लेकिन मन में एक संतोष है कि मेहनत के बाद ही सही हमें इसे कराने में सफलता मिल ही गयी।साथियों प्रस्ताव कल शासन में चला जाएगा और जल्दी ही शासनादेश आ जाएगा।*
         मित्रों सहयोग करते रहिए और विश्वास बनाए रखिए, संगठन छोटी मोटी मांगों पर किसी भी प्रकार से समझौता करने वाला नहीं है और अपनी मांगों पर शासनादेश जारी कराकर ही दम लेगा। कुछ लोग लगातार काम बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं उनसे अनुरोध है कि ऐसा कदापि न करें।बाकी विस्तार से प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ल जी अपने पोस्ट के माध्यम से बताएंगे।धन्यवाद।

*..........जय गंगा मैया..........*

आपके संघर्षों का साथी
*भोला नाथ पाण्डेय*
*प्रदेश महासचिव*
*9936451852(W)*
*उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ०प्र०*

Wednesday, December 21, 2016

32 हजार अनुदेशकों की जल्द भर्ती शुरू होने के आसार, चार साल में साढ़े तीन लाख नियुक्तियां

32 हजार अनुदेशकों की जल्द भर्ती शुरू होने के आसार, चार साल में साढ़े तीन लाख नियुक्तियां



राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद उप्र के सचिव संजय सिन्हा के कार्यकाल में परिषद को एक से बढ़कर एक उपलब्धियां हासिल हुई हैं।
इस दौरान परिषदीय विद्यालयों में साढ़े तीन लाख से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं की नियुक्ति हुई है। वहीं 16 हजार से अधिक शिक्षकों का अंतर जिला तबादला हुआ है। शिक्षकों की सामान्य एवं उर्दू शिक्षक भर्ती फिर शुरू होने जा रही है, वहीं उच्च प्राथमिक स्कूलों में 32 हजार अनुदेशकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने के आसार हैं। मंगलवार को सचिव का कार्यकाल पूरा होने पर अफसर व कर्मचारियों ने कार्यो का सिंहावलोकन किया। इसमें शिक्षक नियम संग्रह सहित तमाम कार्य पूरे कराए गए।

सचिव पद पर चार साल पूरा होने पर संयुक्त सचिव अशोक कुमार, बसु बंधु सिंह, रेनू विज, अरुण कुमार उपाध्याय, शैलेंद्र कुमार कुशवाहा आदि ने उन्हें बधाई दी और ईश्वर से उनके स्वस्थ रहने की कामना की। सिन्हा इसके पहले 22 दिसंबर 2000 से 31 मई 2003 तक इसी पद पर रह चुके हैं।

शोक संदेश................. जनपद चन्दौली

शोक संदेश.................
जनपद चन्दौली के ब्लाक नियंताबाद में कार्यरत अनुदेशक मो० नईम (पूर्व जिलाध्यक्ष-आदर्श अनुदेशक वेलफेयर एसो०),जो वर्तमान में उच्च प्राथमिक अनुदेशक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद इकाई चन्दौली के अभिन्न अंग बन चुके थे, उनका कैंसर की वजह से देहांत हो गया।
पूरे अनुदेशक परिवार की तरफ से मैं दिवंगत मो०नईम जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और प्रभु से प्रार्थना करता हूँ कि उनके परिवार को इस पहाड़ जैसे दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
भोला नाथ पाण्डेय
प्रदेश महासचिव
उ०प्रा०अनु०शि०वेल०एसो०
उत्तर प्रदेश

अनिश्चित कालीन धरने के बाइसवें दिन भी धरना लगातार चल रहा

*सभी साथियों को नमस्कार...*
       मित्रों अनिश्चित कालीन धरने के बाइसवें दिन भी धरना लगातार चल रहा है और सारे आदेश लेने के बाद ही अब समाप्त होगा।
       मित्रों परियोजना से प्रस्ताव बनकर शासन को भेजा जा चुका है। *उन प्रस्तावों में से एक जिसमें ऐसे अनुदेशक जिनकी काउंसिलिंग के बाद भी NIC की साईट बंद होने के कारण नियुक्ति पत्र नहीं मिल पायी थी उन्हें नियुक्ति पत्र देते हुए तैनाती दी जाए,को प्रमुख सचिव बेसिक महोदय के पास हस्ताक्षर के लिए भेजवाया जा चुका है। संभवत:एक दो दिन में इसका आदेश भी जारी करा लिया जाएगा।*
       *प्रस्ताव के दूसरे पार्ट को अभी संसोधन के लिए रोकवा दिया गया है।इस पार्ट में छात्र संख्या की बाध्यता के कारण बेरोजगार किए गये अनुदेशकों को वापस तैनाती देने तथा आगे से छात्र संख्या के कारण बेरोजगार हो रहे अनुदेशकों के बचाव के लिए बीच का रास्ता निकालना था।इस प्रस्ताव को ऐसा बनाकर शासन में भेजा गया है जिससे किसी भी अनुदेशक को लाभ नहीं मिलेगा (प्रस्ताव में कहा गया है कि छात्र संख्या की बाध्यता के कारण बेरोजगार हुए अनुदेशकों को अगली भर्ती में वरीयता दी जाएगी।) इस प्रस्ताव का आज मैंने और प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ल ने अध्ययन करने के बाद रोकवा दिया और कल से इसके संसोधन का प्रयास किया जाएगा।और जल्द ही संसोधित प्रस्ताव शासन में भिजवा दिया जाएगा।इसी प्रस्ताव में विषयानुसार रिक्त पदों पर स्थानांतरण की सुविधा वाला प्रस्ताव भी है इसलिए वह भी रूक गया है।*
       *मित्रों पिछले बाइस दिनों की मेहनत को हम निरर्थक नहीं होने देंगे और मुख्य सचिव शासन महोदय के द्वारा सैद्धांतिक सहमति प्रदान किए गये सभी मांगों पर आदेश लेकर ही दम लेंगे।आप सभी लोगों से भी अनुरोध है कि अगर हमारे साथ मनमानी होती है तो किसी भी हद तक संघर्ष के लिए तैयार रहिएगा।एक अनुरोध ऐसे साथियों से भी है जिन्हें कभी किसी धरने में नहीं देखा गया है लेकिन आज वो बडा बडा कमेंट लिखने में सबसे आगे हैं तो ऐसे साथी संयम बरतें और जिस तरह से धरनों में दिखाई नहीं पड़ते उसी तरह से कमेंट करने में भी दिखाई ना पड़े क्योकि ऐसे लोगों को कोई सक्रिय अनुदेशक बेईज्जत करेगा तो हम लोगों को अच्छा नहीं लगेगा।धन्यवाद।*

..........जय गंगा मैया..........

आपके संघर्षों का साथी
*भोला नाथ पाण्डेय*
*प्रदेश महासचिव*
*9936451852*
*उ०प्रा०अनु०शि०वेल०एसो०*
*उत्तर प्रदेश*

Tuesday, December 20, 2016

राकेश पटेल की शासन स्तर की पैरवी

राकेश पटेल की शासन स्तर की पैरवी         

          शासन स्तर की पैरवी के लिए आज मेरे सहित तीनो विधिक सलाहकार बृजेश त्रिपाठी,विवेक सिंह,आशुतोष शुक्ला,प्रदेश कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला,कामिनी राजवंशी(महिला प्रकोष्ठ),प्रदेश मीडिया प्रभारी पुनीत श्रीवास्तव रहे
सबसे पहले सचिव बेसिक श्री अजय कुमार सिंह के घर जाकर मुलाकात की।
        स्वास्थ्य ख़राब होने की वजह से सचिव महोदय अभी भी कार्यालय नही आ रहे है एवम् जरुरी कार्य घर से ही निपटा रहे है और किसी से मुलाकात नही कर रहे है किन्तु संघ की तरफ से सचिव महोदय के लिए माँ बिंध्यवासिनी में प्रसाद चढ़ाया गया था किसी से मुलाकात न करने के बावजूद जब प्रसाद सचिव जी के ड्राईवर से भिजवाया गया तो सचिव साहब ने हम लोगो को मुलाकात के लिए अंदर बुलवाया एवम् 1 घण्टे तक विस्तृत बातचीत हुई जिसमे उनके स्वास्थ्य हाल चाल के अतिरिक्त संघ के मांग पत्र भी विस्तृत चर्चा हुई जिसमे सचिव महोदय ने 18000 के प्रस्ताव पर तुरंत सहमति जताई एवम् उस पर यदि कोई विषम परिस्थिति नही बनी तो शासनादेश जारी कर pab में प्रस्तुत करने की बात कही तथा प्रस्ताव तैयार कराने हेतु हम लोगो को परियोजना डायरेक्टर से मिलने का निर्देश दिया एवम् पूर्ण आस्वस्त किया किया की मेरे स्तर से जो भी होगा 18000 मानदेय के लिए वो मैं करूँगा लेकिन वो सब सिस्टम से होगा तथा समयानुसार होगा लेकिन आप लोग लगातार सम्पर्क में बने रहना।
*अंत में माँ बिंधवासिनी के प्रसाद को लेते हुए कहा भी कि माँ हमे जल्द स्वस्थ्य करे जिससे हम आप लोगो के काम को अविलम्ब करे और 18000 मानदेय करवाये।प्रसाद चढ़ाने के लिए उन्होंने हम सबको धन्यवाद भी दिया।*
   सचिव से मुलाकात के बाद हम लोग परियोजना आये लेकिन तब तक डायरेक्टर प्रियदर्शी सर ऑफिस से निकल चुके थे तत्पश्चात हम लोग सचिवालय आकर वित्त सचिव श्री अजय अग्रवाल एवम् वित्त समिति के सदस्य श्री मनोज जोशी से मुलाकात किये तो सातवे वेतनमान की रिपोर्ट में हम अनुदेशको की स्थिति के बारे में जानकारी की तो पता चला की वेतन आयोग ने अभी अपना प्रथम  प्रतिवेदन (भाग 1)प्रस्तुत किया है और बताया कि कम से कम 6 प्रतिवेदन(भाग 6) में पूरा विस्तृत व्योरा सरकार को सौपा जायेगा।सविंदा कर्मियो के लिए विभागीय समीक्षा कराकर तब उनकी रिपोर्ट भी शासन को उपलब्ध करायी जायेगी जिसमे मानदेय बढ़ाने की संस्तुति व् अन्य लाभ की सिफारिश की जायेगी।
   और जितने भी संघो ने पटनायक कमेटी के सम्मुख अपना प्रस्ताव रखा है उन पर गंभीरता से विचार हुआ है लेकिन सविंदा वर्ग की रिपोर्ट अभी प्रस्तुत करने में समय लगेगा।
            साथियो ये 18000 मानदेय होने की सम्भावना इसलिए प्रबल हो गयी है क्योंकि 7वे वेतन में भारत सरकार और राज्य सरकार  दोनों ने न्यूनतम 18000 को अंतिम मंजूरी दी है इसलिए हमारे प्रस्ताव भी मोहर लगेगी।उस प्रस्ताव को तैयार करवाकर दिल्ली भिजवाना हम सब की जिम्मेदारी है।पिछली बार की तरह चूक न करते हुए इस बार दिल्ली में गहन पैरवी के लिए एक टीम का गठन किया जायेगा जिससे भेजे गए प्रस्ताव को पास कराया जा सके।
   संघ द्वारा शीतकालीन छुट्टी के बाद समान कार्य एवम् सामान वेतन के लिए हाई कोर्ट की दोनों बेंच(इलाहबाद/लखनऊ) में याचिका की जायेगी जिसमे आप सभी का सहयोग आपेक्षिक है।
    आप लोगो न निराश हो न परेसान हो बल्कि ये सोचे की हम किस तरह से संघ का सहयोग करे जिससे इस अनुदेशक की नौकरी में अपने भविष्य को सुरक्षित और बेहतर बनाया जा सके राजनीती का हिस्सा न बनकर संघ का हिस्सा बने एवम् संघ द्वारा किये जा रहे कार्यो में सहयोग करे।
  शेष समय समय पर आप सबको संघ अपने निर्णयो एवम् जानकारी से अवगत कराया जाता रहेगा एवम् एक आह्वान भी की किसी तरह के संघर्ष के लिए हमेशा तैयार रहना हक लेने के लिए किसी भी तरह की लड़ाई लड़ी जायेगी इसमे आप सबकी भूमिका आपेक्षित रहेगी।

        धन्यवाद

जय माँ बिन्धवासिनी।
 
       आपका
राकेश पटेल"सिंटू"
प्रदेश अध्यक्ष
पू.मा.अनुदेशक कल्याण समित उ.प्र.
9455788206