असफलता एक चुनौती है स्वीकार करो*
*क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो*
जब तक न सफल हो नींद चैन को त्यागो तुम*
संघर्ष का मैदान छोड़ मत भागो तुम*
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती*
कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती*
*******चलो लखनऊ 29नवम्बर 2016 से ******
डेरा डलो घेरा डलो लक्ष्मण मेला मैदान मे
पक्की नौकरी पक्का वोट
सम्मानित अनुदेशक साथियों अपने हक और अधिकार के लिये घरो से निकालो लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान के लिये अब भी नही जागोगे तो भविष्य मे भी सोते रहोगे ।
साथियों हम आप सभी एक ही अपील करता हूँ कि दुसरो को मत देखो सिर्फ अपने गिरेबान मे इमानदारी से झाक कर देखो की नौकरी करते तीन साल हुआ है और इन तीन सालो मे आपने अपने भविष्य के लिये आज तक कितना संघर्ष किया है।इस लिये साथियों आप सभी से निवेदन है कि आखिरी मौका आखिरी समय मे आखिर संघर्ष मे हर स्तर पर आगे बढकर साथ और सहयोग देना सुनिश्चित करे।
जिससे बाद मे ये न सोचना पडे कि काश संघर्ष किये होते तो आज दिन न देखना पडता।
अनुदेशक साथियों उठो और जागो अपने हक और अधिकारके लिये
अनुदेशको के हो शोषण मे संघर्ष ही हमारा नारा है।
*जय अनुदेशक परिवार*
आशुतोष त्रिपाठी
*उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर ऐशोसिएसन संतकबीर नगर