Wednesday, October 12, 2016

जूनियर हाईस्कूलों में संविदा पर तैनात अनुदेशकों के लिए सुकून की खबर

परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में संविदा पर तैनात अनुदेशकों के लिए सुकून की खबर है। शासन ने इनकी समस्याको देखते हुए थोड़ी राहत दी है। एक विषय के अनुदेशक आपस में स्थानांतरण कर सकते हैं। इसके लिए जिला स्तर पर समिति का गठन होगा। शिक्षकों की कमी दूर करने और छात्र-छात्रओं को शारीरिक शिक्षा समेत तकनीकी शिक्षा देने के लिए शासन व बेसिक शिक्षा विभाग ने संविदा पर अनुदेशकों की तैनाती कर रखी है। यह अनुदेशक जूनियर हाईस्कूलों में संविदा पर तैनात है और जिन जूनियर हाईस्कूलों में 100 याउसे ज्यादा छात्र-छात्रएं पढ़ते हैं, उनमें ही अनुदेशक रखे गए हैं। विभाग इन्हें मानदेय के रूप में 7500 रुपयेदेता है। विभाग के नियमानुसार अनुदेशकों की नियुक्ति एक साल के लिए होती है, जिसका नवीनीकरण हर साल होता है। अनुदेशक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पाल चीनू का कहना है कि काफी अनुदेशक अपने घर से 50-50 किलोमीटर दूर जूनियर हाईस्कूलों में तैनात हैं। विद्यालय में घर से जाने-आने में ही ढाई से तीन हजार रुपये खर्च हो जाते हैं। आधे मानदेय में पालन पोषण कठिन है। संगठन की ओर से जिला व प्रदेश स्तर पर इस समस्याओंको उठाया गया। 1इनकी समस्या को देखते हुए शासन व बेसिक शिक्षा परिषद ने अनुदेशकों का आपस में स्थानांतरण करने की सुविधा देते हुए कुछ राहत दी।इस संबंध में संयुक्त सचिव बिजनौर समेत अन्य जिलों में आदेश जारी कर दिएहैं। आदेश मिलने की बीएसए महेशचंद ने पुष्टि करते हुए कहा कि समिति के निर्देश पर कदम उठाएं जाएंगे। 1जिला स्तर की कमेटी में यह रहेंगे पदाधिकारी 1अनुदेशक के स्थानांतरण के लिए समिति का गठन होगा, जिसमें बेसिक शिक्षा निदेशक के निर्देश पर जिला स्तर पर समिति अध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी, सचिव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी सदस्य बनाए जाएंगे।जागरणसंवाददाता, बिजनौर : परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में संविदा पर तैनात अनुदेशकों के लिए सुकून की खबर है। शासन ने इनकी समस्या को देखते हुए थोड़ी राहत दी है। एक विषय के अनुदेशकआपस में स्थानांतरण कर सकते हैं। इसके लिए जिला स्तर पर समिति का गठन होगा। 1 शिक्षकों की कमी दूर करने और छात्र-छात्रओं को शारीरिक शिक्षा समेत तकनीकी शिक्षा देने के लिए शासन व बेसिक शिक्षा विभाग ने संविदा पर अनुदेशकों की तैनाती कर रखी है।