रायबरेली: उच्च प्राथमिक अनुदेशक वेलफेयर एसोसिएशन की मलिकमऊ कॉलोनी में हुई बैठक में संगठन की समस्या और उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षण कार्य को बेहतर बनाने के लिए चर्चा की गई। इस मौके पर त्योहार के पहले खातों में मानदेय पहुंचने की मांग की
जिलाध्यक्ष हिमांशु वर्मा ने कहा कि उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात अनुदेशक पूरी मेहनत एवं लगन से पठन-पाठन का कार्य करते हैं। साथ ही समय-समय पर शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने को लेकर विभिन्न कार्य करते है। अनुदेशकों को तीन माह का मानदेय नहीं मिला है। जिसे लेकर बीएसए से वार्ता की गई। जिस पर उन्होंने कहा कि अनुदेशकों के खातों में त्योहार के मानदेय भेज दिया जाएगा। जिससे उन्हें कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। उपाध्यक्ष सौरभ त्रिवेदी व रूद्र यादव ने बताया की चार अक्टूबर को लखनऊ में पदाधिकारियों पर हुई लाठी चार्ज की ¨नदा की गई। इसका जवाब अब विधानसभा चुनाव में सरकार को दिया जाएगा। बैठक में अभिषेक ¨सह, पवन मौर्या, दीपक यादव, आशीष मौर्या, आनंदवर्धन, दीपेंद्र ¨सह, संतोष ¨सह, शिवम् बाजपेई, सुरेंद्र गौतम समेत कई अन्य अनुदेशक मौजूद रहे।