Monday, November 28, 2016

अनुदेशक भर्ती में फर्जीवाड़े का किया विरोध

अनुदेशकों की भर्ती के लिए पूरी हुई आवेदन प्रक्रिया में फर्जी डिग्रीधारियों को बाहर करने के लिए बीपीएड बेरोजगार संघ ने विरोध शुरू कर दिया है। सोमवार को शहीदपार्क में आयोजित हुई बैठक में फर्जीवाड़े के 
खिलाफ नाराजगी जताई गई। वहीं फर्जी आवेदकों को प्रक्रिया से बाहर करने के लिए शिक्षा संकुल भवन में बीएसए को ज्ञापन सौंपा।
शहीद पार्क में हुई बैठक में बोलते हुए जिलाध्यक्ष कुसुमलता ने कहा कि अभी तक पात्र आवेदकों को नियुक्ति नहीं मिल पाई है। ऐसे में फर्जी आवेदकों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं पूर्व से नियुक्त हुए अनुदेशकों द्वारा दुबारा आवेदन करना भी साथियों के साथ अन्याय करने के समान है। बैठक में पदाधिकारियों ने आवेदन प्रक्रिया में हुए प्रत्येक आवेदन की गहनता से जांच करने और फर्जी आवेदकों और दोहरे आवेदन करने वाले डिग्रीधारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की कार्रवाई की जाए ताकि पात्र आवेदकों को चयन में स्थान मिल सके। अपनी मांगों को लेकर बीपीएड बेरोजगारों ने शिक्षा संकुल भवन पर पहुंच कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शौकीन ¨सह यादव को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर रवि कुमार, दीपक यादव, जितेंद्र पाल, वंदना, अजीत, धनीश यादव, विजय कुमार, रेखा, सचिन कुमार, सुरेखा, दिव्या समेत काफी संख्या में संघ के पदाधिकारी और बीपीएड बेरोजगार मौजूद थे।